वीवो कंपनी जल्दी ही भारतीय बाजार में Vivo Y23 स्मार्टफ़ोन उतारने को त्यार है, ये फ़ोन कम बजट वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आज के इस लेख में जानते है इस स्मार्टफ़ोन के फीचर और इसकी सारी डिटेल्स।
Vivo Y23 फुल स्मार्टफ़ोन फीचर
Vivo Y23 Key Specs-
Vivo Y23 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है। इसका प्राइस लगभग 10,000 रूपए के करीब रहने वाला है। इसमें 50MP मेन कैमरा के साथ 6.6 इंच की बड़ी सी डिस्प्ले होने वाली है। जानते है डिटेल्स में क्या है Vivo Y23 की फुल स्पेसिफैक्शन।
Display-
Vivo Y23 में 6.6 इंच की कपैसिटिव मल्टीटच डिस्प्ले होगी, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 267 ppi की है और बात करे इसके अस्पेक्ट रेश्यो की तो वो इस स्मार्टफ़ोन का 20:9 का होगा। इसकी डिस्प्ले टाइप आईपीएस एलसीडी होगी। इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले होने वाली है।
Camera-
Vivo Y23 का कैमरा भी काफी खास होने वाला है क्यूंकि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो की 50MP और 8MP का होगा। 50MP का इसका मेन कैमरा होगा जबकि 8MP का इसका वाइड एंगल का कैमरा होगा। इसके कैमरे में आपको सिंगल LED फ़्लैश भी देखने को मिल जायेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल जैसे फीचर को यूज़ करने के लिए इसमें 8MP का सेल्फी का कैमरा दिया हुआ है। सेल्फी कैमरा भी वाइड एंगल जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसके अन्य कैमरे के फीचर की बात करे तो डिजिटल ज़ूम ,फेस डेकटेशन ,HDR MODE जैसे फीचर को भी यह स्मार्टफ़ोन सपोर्ट करता है।
Performance-
Vivo Y23 स्मार्टफ़ोन की परफॉरमेंस भी तगड़ी होने वाली है क्यूंकि इसमें आपको MediaTek Helio G85 का चिपसेट देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको Mali-G52 MC2 का ग्राफ़िक्स भी मिलेगा जो हैवी टास्क और गेमिंग को काफी स्मूथ बनाता है.इसमें आपको GPU Octa core (2 GHz, Deca Core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का मिलेगा जो की 64 bit का आर्किटेक्चर है।
Sensors-
Vivo Y23 स्मार्टफ़ोन में आपको वो सभी सेंसर देखने को मिल जायेंगे जो आजकल के स्मार्टफ़ोन में होते है जैसे की साइड फिंगरप्रिंट सेंसर , लाइट सेंसर ,जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर।
Storage-
Vivo Y23 स्मार्टफ़ोन में आपको 4gb रैम के साथ 128gb इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा इसके साथ ही आप इसके स्टोरेज को sd कार्ड की मदद से 1tb तक बढ़ा भी सकते हैं।
Vivo Y23 Price in India-
Vivo Y23 स्मार्टफ़ोन की कीमत 4gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ 10,000 भारतीय रूपए होने वाली है।
Vivo Y23 launch date
ये स्मार्टफ़ोन 4 मार्च ,2024 को लांच होने की जानकारी निकल कर सामने आई है ,अब देखना ये होगा की वीवो कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को कब लॉन्च करती है।