Vivo V28 Pro परिचय:
स्मार्टफोन अपने क्षेत्र में लगातार नई ऊचाई प्राप्त कर रहे है ठीक वैसा ही ये वीवो का V28 प्रो है जो इस रेस में खरा उतरता है। इसका मॉडर्न डिज़ाइन से लेकर इसके फीचर बहुत कमाल के है जो इस फ़ोन को बहुत शानदार बनाते है। आज के इस लेख में हम इसी फ़ोन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और देखने इस फ़ोन में क्या -क्या फीचर हमे देखने को मिलते हैं।
Vivo V28 Pro एक अनोखा स्मार्टफोन

Vivo V28 Pro डिस्प्ले:
Vivo V28 Pro की प्रमुख विशेषता उसकी 6.9 इंच की OLED अमोलेड स्क्रीन है। इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल है और पिक्सेल डेंसिटी 393ppi है, जो इसे देखने में काफी खूबसूरत बनाता है ,इसमें फिल्मों, गेमिंग, और वेब ब्राउज़िंग देखने का अलग ही मजा है क्यूंकि इसकी डिस्प्ले क्वालिटी बहुत ही शानदार है। इसकी रेफ़्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ की है जो चलने में बहुत ही ज्यादा स्मूथ है और इसमें आपको वाटर ड्राप नौच मिलता है जो दिखने में एक दम मस्त लगता है। इसके साथ ही इस फोन में आपको HDR 10 का भी सपोर्ट मिलता है।
Vivo V28 Pro कैमरा:
Vivo V28 Pro में 108 मेगापिक्सेल + 13मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल का तीन-रियर कैमरा सेटअप है, जो आपको हर तस्वीर में शानदार डिटेल्स और कंट्रास्ट देता है। इसके साथ है एक 32 मेगापिक्सेल का सिंगल फ्रंट कैमरा जो आपके सेल्फी और वीडियो को और भी अधिक खास बनाता है। इसमें आप 4k वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है इसके साथ ही आपको इसमें बहुत ही ज्यादा कैमरा के मोड मिलते है। जैसे –
डिजिटल जूम: इसमें आपको तस्वीरों को निकटता से देखने और बड़ी स्थितियों को निकट लाने की सुविधा प्रदान करती है। आप अपनी तस्वीरों को बिना क्वालिटी को कम किए बिना ज्यादा करीब से देख सकते हैं।
ऑटो फ्लैश: जब कैमरा में कम रोशनी होती है, तो ऑटो फ्लैश आपकी सहायता करता है ताकि आपको अच्छी तस्वीरें मिल सकें।
फेस डिटेक्शन: आपको व्यक्तियों के चेहरे को पहचानने और मैन्युअली रूप से फोकस करने की सुविधा प्रदान करती है। इससे आप अच्छी तस्वीरें फोकस के साथ ले सकते है।
टच टू फोकस: यदि आपको स्क्रीन पर विषेश रूप से जिस ऑबजेक्ट को फोकस करना है, उसे चुनने की सुविधा प्रदान करती है। इससे आपको बेहतर तस्वीरें मिलती है।
Vivo V28 Pro बैटरी
Vivo V28 Pro में 6000mAh की बड़ी लिथियम-पॉलिमर बैटरी दी गयी है , जिसमें 80W तेज चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको USB टाइप C चार्जिंग मिलती है जो की एक लैटेस्ट टेक्नोलॉजी है। इसमें आपका फ़ोन जल्दी चार्ज होता है। और इसके अलावा इसमें आप बहुत ही तेज़ी से डाटा ट्रांसफर में कर सकते है।
परफॉरमेंस –
Vivo V28 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 प्लस Gen 2 चिपसेट मिलता है जिसको पता है थोड़ा बहुत वो तो जानते ही होंगे की ये चिपसेट कितना ज्यादा पॉवरफुल चिपसेट है लेकिन जिस लोगो को नहीं पता उनको बता दू की की ये चिपसेट 2023 साल का सबसे ऊपर का चिपसेट था। वैसे यह एक Octa-core प्रोसेसर है, जिसमें चार कोर्स 2.2 गीगाहर्ट्ज़ के Cortex A78 और चार कोर्स 1.8 गीगाहर्ट्ज़ के Cortex A55 से बना हुआ है।
नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी –
नेटवर्क और कनेक्टिविटी के Vivo V28 Pro में बहुत सारे विकल्प दिय हुए है जैसे की इसमें आपको ड्यूल 5G सिम इसके साथ साथ 4G और 3G सिम का भी सपोर्ट और ड्यूल बैंड WIFI का सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 और भी बहुत कुछ।
सेंसर –
Vivo V28 Pro में बहुत सारे सेंसर दिय हुए है जैसे की इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ,लाइट सेंसर,प्रोक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलरोमीटर,और जायरोस्कोप।
प्रो और कॉन्स:
प्रो:
OLED स्क्रीन शानदार वीडियो क्वालिटी देती है।
Qualcomm Snapdragon 8 प्लस Gen 2 चिपसेट स्मूथ फील करवाता है।
तीन रियर कैमरा सेटअप जबरदस्त तस्वीरें और वीडियो लेता है
दिन भर चलने वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी
फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
कॉन्स:
कम मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस
भारत में वीवो V28 प्रो की कीमत
Vivo V28 Pro, जो एक शानदार स्मार्टफोन है,भारत में, Vivo V28 Pro की कीमत अभी -अभी अनुमानित रुपये 32,990 है।