Vivo v23 5g फ़ोन वीवो कंपनी ने बहुत पहले ही लांच कर दिया था लेकिन क्या है इस फ़ोन में ऐसा की आज भी इस फ़ोन को लेने के लिए लोग पागल है। आज हम आपको इस फ़ोन के बारे में सारी डिटेल्स देंगे की क्यों लोग आज भी इस फ़ोन को लगातर ऑनलाइन आर्डर कर रहे है। अगर आप भी एक नया वीवो का फ़ोन लेने की सोच रहे है तो ये वीवो का Vivo v23 5g फ़ोन आपको बहुत पसंद आने वाला है।
Vivo v23 5g एक दमदार कैमरा फ़ोन

Vivo v23 5g डिस्प्ले क्वालिटी –
6.44 inches की अमोलेड डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन में 90HZ की रिफ्रेश रेट दी हुई हुई है जो इस फ़ोन को चलने में काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देती है।
1080 x 2400 pixels इस फ़ोन का रेसोलुशन है। Vivo v23 5g में आपको Schott Xensation Up की प्रोटक्शन दी हुई है। इस फ़ोन में आपको HDR10+
का भी सपोर्ट मिलता है।
Vivo v23 5g कैमरा डिटेल्स –
Vivo v23 5g में आपको कैमरा बहुत ही शानदार मिलता है ,जो आजकल के लोगो की प्राइमरी नीड होती है क्यूंकि आजकल सब लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. इस फ़ोन में आपको में कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ मिलता है। इसका मेन कैमरा 64mp का मिलता है। इसका दूसरा कैमरा 8mp का ultrwide मिलता है और 2mp का माइक्रो कैमरा भी मिलता है। Dual-LED flash के साथ इसका कैमरा 4k 30fps तक वीडियो शूट कर सकता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको gyro-EIS का स्टॅब्लिजाशन भी मिलता है। Vivo v23 5g में सेल्फी कैमरा भी ड्यूल मिलता है। 50 MP वाइड कैमरा के साथ इसमें आपको 8mp का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
Vivo v23 5g ऑपरेटिंग सिस्टम –
Vivo v23 5g में Android 14 के साथ आपको Funtouch 14 मिलता है जो चलने में फ़ोन को काफी स्मूथ बनाता है।चिपसेट की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 920 (6 nm) का चिपसेट मिलता है जो की एक काफी तगड़ा चिपसेट है। और बात की जाय इसके सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) की तो इसमें आपको Octa-core (2×2.5 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) का मिलता है जो की एक अच्छा खासा सीपीयू है। इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (Graphics processing unit) या जीपीयू (GPU) Mali-G68 MC4 का मिलता है जो की आपको गेमिंग और वीडियो एडिटिंग में काफी हेल्प करेगा।Vivo v23 5g का AnTuTu: स्कोर 406498 है।
Vivo v23 5g BATTERY –
Vivo v23 5g में 4200 mAh, की non-removable बैटरी मिलती है। 1से 68%इस फ़ोन को 30min में चार्ज किया जा सकता है। 44W का फ़ास्ट चार्जर इस फ़ोन में आपको मिलता है।
Vivo v23 5g कलर्स –
ये फ़ोन आपको Sunshine Gold और Stardust Black में मिलता है।
Vivo v23 5g एक्सट्रा फीचर –
फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें आपको अंडर डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ इसमें आपको accelerometer, gyro, proximity, compass ये सारे सेंसर मिलते है। ये फ़ोन का बैक पैनल धुप में अपना कलर चेंज भी कर लेता है।
Vivo v23 5g प्राइस –
इस फ़ोन का प्राइस 8gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ ₹29,300 रूपए है। ये फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट या अमेज़ॉन साइट पर मिल जायेगा।