अगर आप रेडमी का फ़ोन कम बजट में खरीदना चाहते है, और आपको कैमरा जबरदस्त चाहिए ,इसके अलावा आपको फ़ोन में बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग भी चाहिए। तो ये रेडमी का Note 13 Pro Max आपको बहुत ही पसंद आने वाला है। आज हम आपको इस फ़ोन के बारे में डिटेल्स से सारी जानकारी दे रहे है अगर आपका मन फ़ोन खरीदने का है तो इस फ़ोन के फीचर जरूर चेक कर ले।
Redmi Note 13 Pro Max 5G Full Details
डिस्प्ले –
Redmi Note 13 Pro Max 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है जो इस फ़ोन के लुक को भी चार चाँद लगा देता है। इसका मेन कैमरा 108 MP का है .दूसरा कैमरा 8mp का है और 5mp का तीसरा कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे की इमेज का रेसोलुशन 12000 x 9000 Pixels है जो काफी बढ़िया है।
सेल्फी और वीडियो जैसे काम को करने के लिए इसमें 32mp का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इसके अन्य कैमरा फीचर की बात करे तो इसमें
Digital Zoom
Auto Flash
Face Detection
Touch to Focus
Flash: Yes, LED Flash
जैसे सारे फीचर आपको मिल जाते है।
परफॉरमेंस –
Redmi Note 13 Pro Max 5G में Qualcomm Snapdragon 720G का 5g चिपसेट देखने को मिलता है। ग्राफ़िक्स Graphics: Adreno 618 का मिलता है। इस फ़ोन में प्रोसेसर Processor: Octa-core (2.3 GHz, Dual core, Kryo 465 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 465) का मिलता है जो एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है।
रैम और स्टोरेज –
Redmi Note 13 Pro Max 5G में 6gb रैम के साथ 128gb का स्टोरेज मिलता है,और 12gb रैम के साथ 256gb स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी –
Redmi Note 13 Pro Max 5G में Li-Polymer की 5200 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का फ़ास्ट कह्रगेर भी आपको इसमें मिलता है।
सेंसर –
इस फ़ोन में आपको हर तरह के सेंसर दिय हुए है जैसे की Fingerprint Sensor जिसकी Position {Side} में है।
Other Sensors:
Light sensor
Proximity sensor
Accelerometer
Gyroscope
दिय हुए है।
Redmi Note 13 Pro Max 5G Price –
8gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ इस फ़ोन का प्राइस ₹18,499 (speculated) है।