Redmi A3 जल्दी ही लॉन्च होने वाला है लॉन्च डेट से लेकर जाने पूरी स्पेसिफेक्शन इस फोन की ये फोन आपको
Redmi A3 Launch Date india । आने वाला है बजट स्टाइलिश फ़ोन।
6,999 रुपए में मिलेगा । फीचर के साथ – साथ इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है ।
तो चलो जानते है लॉन्च डेट के साथ – साथ रेडमी A3 की स्पेसिफेक्शन।
Redmi A3 हाइलाइट –
6.71 inches 720 x 1600 pixels Display
13MP Dual lens Primary Camera,
8MP Front Camera Android 13
Mediatek Helio G36 (12 nm), Octa Core
Non-removable Li-ion 5000 mAh battery
128 GB Storage / 6 GB RAM
Redmi A3 General Specifications –
ऑपरेटिंग सिस्टम Redmi A3 में एंड्रॉयड 13 गो एडिशन होने वाला है जो यूजर को स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस
करवाएगा जो काफी स्मूथ एड फ्री एक्सपीरियंस होने वाला है । काउस्टम यूजर इंटरफेस MIUI का होगा । ड्यूल सिम के
साथ लॉन्च होगा । कलर्स ऑप्शन की बात करे तो इसमें 3 कलर्स मिलने वाले है । मिडनाइट ब्लैक , फारेस्ट ग्रीन और ब्लू ।
Redmi A3 Launch Date india-
ग्लोबली ये फोन कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाला है अगर इंडिया की बात करे तो यह फोन फरवरी 14 मतलब वेलेंटाइन डे
के दिन लॉन्च होने वाला है ।
Redmi A3 Display –
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.71 इंच की 720 x 1600 pixels, HD+ LCD होगी। रिफ्रेश रेट 90Hz की होगी ।
स्क्रोलिंग में फोन स्मूथ होने वाला है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का होगा ।
Redmi A3 PROCESSOR-
Mediatek Helio G36 (12 nm) पर बेस्ड है मिलने वाला है वही अगर जीपीयू की बात करे तो IMG PowerVR GE8320 @
680MHzका मिलेगा वही सीपीयू आपको Octa-core 2.2 GHz का देखने को मिलेगा ।
Redmi A3 STORAGE-
स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 6Gb रैम के साथ 128Gb स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा । इसके अलावा आप 6 जीबी रैम
को वर्चुअल भी बड़ा सकते है । स्टोरेज आपको Redmi A3 में (eMMC 5.1) का मिलेगा जो काफी तेज होने वाला है ।
Redmi A3 CAMERA –
इसका प्राइमरी कैमरा 13MP (f/2.0, wide) + डेप्थ सेंसर विथ एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा जो वीडियो
रिकॉर्डिंग720p@960fps पर कर सकता है । फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.2) का सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए
मिलेगा । इसके अलावा इसमें HDR, Portrait, Panorama के साथ और भी बहुत सारे कैमरा फीचर देखने को मिलेंगे।
Redmi A3 Multimedia –
के ऑप्शन भी Redmi A3 में भर के दिए है वो चाहे 3.5MM ऑडियो जैक की हो या ऑडियो वीडियो प्लेयर की Audio Player
MP3, WAV, eAAC+Video Player MP4, H.264, H.263
Redmi A3 Battery –
बैटरी नॉन रिमूवेबल Li-ion 5000 mAh की मिलेगा और साथ ही इसके अंदर आपको 10W की चार्जिंग भी देखने को मिलेगी ।
Redmi A3 CONNECTIVITY-
इसमें आपको कनेक्टिविटी के भी लगभग सारे ही ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे जैसे की GPRS YesEdge YesWLAN Wi-Fi
802.11 a/b/g/n, hotspotBluetooth v5.0USB USB Type- C GPS Facility GPS, AGPS, Glonass
Redmi A3 Sensors-
सेंसर की बात की जाए तो।इसके साथ आपको साइड फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा । इसके अलावा एक्सीलरोमीटर और जायरोस्कोप
भी मिलता है ।
Redmi A3 Price In India –
6,999 भारतीय रूपए में खरीद सकते है ये आप Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन
खरीद सकते है। अगर आपको बजट रेंज में 5G फोन लेना है तो आप हमारा ये आर्टिकल इस लिंक पर क्लिक करके
पढ़ सकते है ।