Realme GT 5 अब तक का सबसे धांसू फ़ोन

Realme GT 5 की लांच होने की खबरे लगातार सामने आ रही है , अगर आप Realme का कोई फ़ोन खरीदना चाहते है और आपका बजट 30 से 35 हज़ार के बिच में है तो ये Realme GT 5 आपकी पहली प्रायोरिटी हो सकती है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्यूंकि इस फ़ोन में आपको वो सब मिल जायेगा जो आपको 50 हज़ार के फ़ोन में मिलता है। Realme के फ़ोन में यही बात खास होती है की ये आपको कम बजट में वो सारे फीचर मिलते है जो आपको हाई लेवल वाले फ्लैगशिप फ़ोन में मिलते है। तो आज हम आपको इस फ़ोन के बारे में डिटेल्स से जानकारी देंगे इस फ़ोन के प्राइस से लेकर और इसमें क्या क्या फीचर आपको मिलेंगे वो सब कुछ.

Realme Gt 5 Full Specifications-

Realme Gt 5 का प्राइस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Rs. 34,490 है। इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलेगा इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 50MP का मेन कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा तो चलिय जानते है इस फ़ोन की फुल डिटेल्स और देखते है की इस फ़ोन को और क्या चीज़ और फ़ोन से खास बनाती है।

Realme Gt 5 Battery-

Realme Gt 5 में आपको बहुत ही दमदार बड़ी सी बैटरी मिलेगी जो होगी 5240 mAh की Li-Polymer की। ये बैटरी USB Type-C से चार्ज होगी जो की आजकल हर एक फ़ोन में दी जाती है। ये फ़ोन 150 W के Quick Charging को सपोर्ट करता है जो की इस फ़ोन को 50 % तक सिर्फ और सिर्फ 7 मिनट में चार्ज कर देगा तो आप सोच ही सकते है की ये 150 W का चार्जर कितना फ़ास्ट होगा।

Realme Gt 5 Design-

इस फ़ोन का डिज़ाइन भी बहुत ही प्रीमियम होगा जो देखते ही मन को भाय ऐसा इस फ़ोन का डिज़ाइन होने वाला है। इस फ़ोन की विड्थ मतलब की चौड़ाई 75.3 mm होगी। इस फ़ोन की लम्बाई 163.1 mm और इस फ़ोन की मोटाई सिर्फ 8.9 mm होगी तो इस फ़ोन को चलाने में आपको बहुत ही कम्फर्टेबल फील होगा। Realme Gt 5 आपको 2 बहुत ही खूबसूरत कलर में मिलेगा जो होंगे Silver Mirror और Star Mist Oasis

Realme Gt 5 Display-

Realme Gt 5 की डिस्प्ले बहुत ही खूबसूरत होने वाली है इस फ़ोन की डिस्प्ले में आपको मूवीज देखने में गेम्स खेलने में या नॉर्मल ब्राउज़िंग करते हुए भी आपको बहुत मजा आ जायेगा। इसकी डिस्प्ले आपको 1240×2772 px (FHD+) ओलेड के साथ मिलेगी। इसकी डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले है। जो देखने में काफी मस्त लगती है। इसमें आपको बहुत ही ज्यादा हाई रिफ्रेश रेट मिलेगी जो होगी 144 Hz की इसका मतलब ये की आपको फ़ोन चलाने में काफी स्मूथ फील होगा। Realme Gt 5 की ब्राइटनेस 1450 nits तक जाती है इसका मतलब आप इस फ़ोन को धुप में भी आराम से यूज़ कर सकते है।

Realme Gt 5 Front Camera-

इसमें आपको 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है जो काफी बढ़िया सेल्फी क्लिक करता है। ये फ़ोन आपको f/2.45, Wide Angle, Primary Camera(1µm pixel size) के साथ मिलता है।

Realme Gt 5 Main Camera-

इस फ़ोन का मेन कैमरा बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल होने वाला है। इसका मेन कैमरा 50MP का वो भी IMX890, Exmor-RS CMOS Sensor के साथ है जो बहुत ही ज्यादा बढ़िया फोटो और वीडियो लेता है इसका कैमरा 3840×2160 @ 30 fps 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियो शूट कर सकता है।

इसके कैमरे के शूटिंग मोड की बात करे तो इसमें आपको Continuous Shooting High Dynamic Range mode (HDR) Macro Mode सब मिल जाते है


इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप आपको मिलता है। 50MP के अलावा इस फ़ोन में आपको 8 MP का f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera(16 mm focal length, 4.0″ sensor size, 1.12µm pixel size) और 2 MP f/2.4, Macro Camera(22 mm focal length) मिलता है। Realme Gt 5 ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है मतलब की आप इस फ़ोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे को एक साथ यूज़ कर सकते है। इसके अलावा इसके और कैमरा फीचर की बात करे तो इसमें आपको Digital Zoom Auto Flash Face detection Touch to focus जैसे फीचर भी मिल जाते है।

Realme Gt 5 Performance-

Realme Gt 5 में परफॉरमेंस में बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल है ये फ़ोन कभी हैंग नहीं होगा क्यूंकि इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 की चिपसेट दी हुई है जिसको भी पता है की इस चिपसेट के बारे में वो जानते ही है की ये चिपसेट कितनी ज्यादा पॉवरफुल है। गेम खेलने या वीडियो एडिटिंग के लिए इसमें ग्राफ़िक्स Adreno 740 का दिया हुआ है। इसमें 12GB की लेटेस्ट LPDDR5X की रैम दी हुई है जो इस फ़ोन को और भी ज्यादा पॉवरफुल बनाती है।

Realme Gt 5 Other Specifications-

UFS 4.0 की स्टोरेज दिया हुआ है जो इस फ़ोन को और भी ज्यादा फ़ास्ट बनाता है क्यूंकि डाटा ट्रासंफर करने में आपको UFS 4.0 का बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है। ये फ़ोन ड्यूल 5g सिम को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमें आपको wifi 6 का सपोर्ट भी मिलता है।

इसमें आपको on screen फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जिस से आप इस फ़ोन को बड़ी तेज़ी से लॉक अनलॉक कर सकते है इसका फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत ही ज्यादा फ़ास्ट है। इसके अलावा इसमें आपको Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope भी मिलते है। म्यूजिक के चाहने वालो के लिए इसमें आपको Dolby Atmos का भी सपोर्ट मिलता है मतलब की ये एक ऐसा फ़ोन है जिसे आप आँख बंद करके ले सकते है ये फ़ोन आपको निराश नहीं करेगा।

Realme Gt 5 लांच डेट इन इंडिया –

ये फ़ोन October में लॉच होने की संभावना जताई जा रही है।

Say hello to Abhishek Panwar, your friendly neighborhood tech enthusiast specializing in all things mobile gadgets. Abhishek's passion for the latest tech trends makes him your go-to expert. Whether he's sharing down-to-earth reviews or simplifying the complexities of technology, he's here to accompany you on a journey through the ever-evolving world of gadgets. Stay connected, follow him for the latest updates, and embark on a tech-savvy adventure together!

Sharing Is Caring:

Leave a comment