Realme C50 Mobile की खबरे लगतार आ रही है की ये फ़ोन जल्दी ही लांच होने वाला है कहा जा रहा है की ये फ़ोन बहुत ही कम प्राइस में इंडिया में लांच होगा इसका प्राइस लगभग 10 हज़ार रूपए के करीब होने की आशंका जताइ जा रही है ,ये फ़ोन अपने साथ 5000 mah की बड़ी बैटरी के साथ 13 mp के प्राइमरी कैमरा के साथ आने की संभावना है। ये 5g नहीं होगा साथ ही इसमें कोई भी nfc का सपोर्ट नहीं होगा। पर ये realme का फ़ोन अपने साथ बहुत सारे फीचर लेकर आएगा जो इस प्राइस के हिसाब से बहुत ही बढ़िया होंगे। अभी तक इसके लांच की कन्फर्म डेट का पता नहीं चल सका है। जैसे ही इसकी लांच की डेट सामने आएगी हम आपको अपडेट कर देंगे। जानते है Realme C50 Mobile के सारे फीचर।
Realme C50 Mobile फीचर एंड लांच डेट
Realme C50 Mobile Display-
इसमे 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल का होगा मतलब इसकी डिस्प्ले HD होगी। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 296 पिक्सेल पर इंच की होगी। इसका स्क्रीन डिज़ाइन वाटर ड्राप डिज़ाइन होगा। स्क्रीन की क्वालिटी HD होगी।
Realme C50 Mobile Rear Camera-
इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जो की 13MP + 5MP का होगा। जो की डिजिटल ज़ूम ,ऑटोफ़्लैश,फेस डिटेक्शन ,टच टू फोकस जैसे फीचर को सपोर्ट करेगा।
Realme C50 Mobile Front Camera-
इसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।
Realme C50 Mobile Memory & Storage-
इस फ़ोन का बेस वेरिंट् 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आने की पॉसिब्लिटी है,और हाई वेरिंट् 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसका स्टोरेज मेमोरी कार्ड की सहायता से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme C50 Mobile Performance-
परफॉरमेंस के लिए Realme C50 Mobile में Android v12 के साथ Unisoc T616 का चिपसेट दिया हुआ है। इसमें cpu Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का दिया हुआ है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2 GHz की है और इसका Architecture 64 bit का है। साथ ही इसमें प्रोसेस टेक्नोलॉजी 12 nm की दी हुई है।
Realme C50 Mobile Battery –
5000 mah की नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ usb टाइप सी का सपोर्ट दिया हुआ है।
Realme C50 Mobile Network & Connectivity-
नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी के 5g सपोर्ट को छोड़कर सारे ही सपोर्ट देखने को मिल जायेंगे जैसे की ब्लूटूथ 5.1 wifi हॉटस्पॉट और ड्यूल 4g का सपोर्ट मतलब आप इस फ़ोन में एक साथ 2 4g सिम यूज़ कर सकते है। 4g नेटवर्क बैंड की बात करे तो यह फ़ोन लगभग सारे ही इंडिया के 4g बैंड सपोर्ट करता है। उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
4G Bands: TD-LTE 2300(band 40), FD-LTE 1800(band 3), 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE
Realme C50 Mobile Sensors-
Realme C50 मोबाइल में लगभग सारे ही सेंसर दिय हुए है जैसे की फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया हुआ है और इसके साथ इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer सेंसर भी मिल जाते है।
Realme C50 Mobile price ?
इसका प्राइस लगभग 10 हज़ार रूपए के करीब होने की संभावना है.
Realme C50 5g है ?
नहीं , ये फ़ोन 5g सपोर्ट नहीं करता है।
Realme C50 Camera Specs?
इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जो की 13MP + 5MP का होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।