Oppo Reno 8z 5g Price के साथ आज हम इस लेख में इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स से जानेंगे। Oppo Reno 8z 5g एक विशेष स्मार्टफोन है जो बेहतरीन डिज़ाइन, प्रीमियम कैमरा, शक्तिशाली प्रोसेसिंग पावर, और तेज़ चार्जिंग की सुविधा के साथ आता है। इसका डिज़ाइन बहुत सुन्दर है और ये फ़ोन बहुत ही प्रीमियम लुक के साथ आता है जो यूजर को( इन हैंड )प्रीमियम फील कराता है। भारतीय बाजार में Oppo Reno 8z 5g की कीमत ₹26,990 है।
Oppo Reno 8z 5g Price ओप्पो रेनो 8Z 5G प्राइस

Oppo Reno 8z डिज़ाइन और डिस्प्ले-
Oppo Reno 8z 5g का डिज़ाइन और डिस्प्ले बहुत ही अच्छा है जैसा की मैंने आपको बताया जो इन हैंड फील इस स्मार्टफोन की प्रीमियम है । इसकी 6.43 inch इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले फिल्म देखने और गेमिंग के जबरदस्त है, और इसकी 60Hz की रिफ़्रेश रेट काफी स्मूथ है । इसकी डिस्प्ले 1080 x 2400 pixels की है और इसमें आपको पंच होल वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है।
कैमरा-
ये फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलता है जिसमे मेन कैमरा 64 MP का है और बाकि 2 कमरे 2 MP + 2 MP के है जो की वाइड एंगल और माइक्रो कैमरे है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16 mp का कैमरा मिलेगा जो की सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए काफी अच्छा है।
प्रोसेसिंग पावर-
इसमें चिपसेट Qualcomm Snapdragon 695 की दी हुई है जो की एक 5g चिपसेट है। और ये ड्यूल 5g को सपोर्ट करता है मतलब की आप इसमें दो 5g सिम एक साथ यूज़ कर सकते है। इस स्मार्टफोन में 2.2 GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया हुआ है। ये फ़ोन 8gb रैम और 256 gb स्टोरेज के साथ आता है।
बैटरी और चार्जिंग
इसमें 4500 mAh की बैटरी और 33W की तेज़ चार्जिंग की सुविधा दी गयी है, जो यूजर को फ़ोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने की आजादी देती है और चार्जिंग के लिए कम समय में बैटरी को पुनः चार्ज कर देती है,वो भी बहुत ही तेज़। इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
Oppo Reno 8z 5g General-
इसमें एंड्राइड वर्शन 12 दिया हुआ है। इसमें आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो की काफी तेज़ है। इस फ़ोन का वजन 181 ग्राम है। जो की काफी हल्का है बैटरी के हिसाब से देखा जाय तो।
Oppo Reno 8z 5g कनेक्टिविटी –
कनेक्टिविटी के बहुत सारे ऑप्शन इसमें आपको मिलते है जैसे की इसमें ब्लूटूथ v5.1 दिया हुआ है ,और USB-C v2.0 टाइप C दी हुई है, इसके साथ ही इसमें wifi और nfc भी देखने को मिलती है।
Oppo Reno 8z 5g Price
भारतीय बाजार में Oppo Reno 8z 5g की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 26,990 रूपए है।