ओप्पो कम्पनी अपना नया मोबाइल Oppo F25 Pro इसी 29th Feb 2024 को लांच करने जा रही है। इस नए ओप्पो के मोबाइल में जबरदस्त फीचर होने वाले है। आज के इस लेख में हम इसी स्मार्टफ़ोन के बारे में विस्तार से जानेंगे और देखंगे की ये फ़ोन किस लेवल का है। ये 5G फ़ोन होगा और इसका प्राइस लगभग 23,999 रूपए है। चलिए जानते है इसकी पूरी डिटेल्स –
आने वाला है ओप्पो का एक दम धांसू मोबाइल Oppo F25 Pro
डिस्प्ले –
इस ओप्पो के मोबाइल की डिस्प्ले सुपर अमोलेड होगी और ये 6.5 inches (16.51 cm) की होगी और इसकी डिस्प्ले बॉर्डरलेस होगी जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। इसकी डिस्प्ले 120HZ की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट की होगी जो चलने में काफी स्मूथ होगी। इसमें आपको पंच होल डिस्प्ले वाला डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इसकी स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी 405 ppi होगी इसका मतलब आपको धुप में इस स्मार्टफ़ोन को यूज़ करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
कैमरा –
इस ओप्पो मोबाइल का कैमरा भी बहुत शानदार होने वाला है क्यूंकि इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो इसके लुक को अट्रेक्टिव करने के साथ -साथ फोटो भी बहुत तगड़ी क्वालिटी की लेता है। हालाँकि अभी तक ओप्पो कंपनी ने ये रिवील नहीं किया है की इसका कैमरा कितने MP का होगा पर ओप्पो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में साफ साफ लिखा हुआ है की इसका फ्रंट और रियर कैमरा 4K वीडियो ले सकता है तो ये तो साफ हो गया है की इसका कैमरा बहुत ही शानदार होने वाला है। साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको कैमरे के बहुत से फीचर भी मिल जाते है जैसे की – डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश ,फेस डिटेक्शन ,टच टू फोकस ,Exposure compensation, ISO control ,Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR) इत्यादि।
परफॉरमेंस –
OPPO F25 Pro में परफॉरमेंस की कोई कमी नहीं होगी क्यूंकि इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 750G का चिपसेट देखने को मिलता है. इसकी परफॉरमेंस काफी लाजवाब है ,ये चिपसेट दोनों 5G सिम को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको गेमिंग परफॉरमेंस भी काफी तगड़ी देखने को मिलेगी। इस फ़ोन में आपको Adreno 619 ग्राफिक्स मिलता है जो आपको एडिटिंग और गेमिंग के दौरान बढ़िया परफॉरमेंस निकाल कर देगा।
बैटरी –
फ़ोन कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन बढ़िया बैटरी ही न मिले तो क्या फायदा ,लेकिन इस फ़ोन में आपको बड़ी बैटरी 5000MAH की मिलेगी जिसको आप 1 दिन हैवी यूसेज के साथ यूज़ कर सकोगे और अगर नार्मल यूज़ करोगे तो इसकी बैटरी 2 दिन से ऊपर ही चलेगी । बात की जाय इसके चार्जर की तो वो आपको इसमें 67W SUPERVOOC का मिलेगा जो कुछ ही मिनटों में आपके फ़ोन को फुल चार्ज कर देगा। इसमें आपको चार्जिंग केबल टाइप सी की मिलेगी जो चार्जिंग के साथ आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के काम में आएगी।
सेंसर्स –
OPPO F25 Pro में आपको ओप्पो ने लगभग सारे ही सेंसर दिए है जैसे की इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Gyroscope ,लाइट सेंसर ,कंपास ,प्रोक्सिमिटी सेंसर ,Accelerometer इत्यादि।
Oppo F25 Pro 5g Price in India-
ओप्पो के इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत भारतीय बाजार में 8GB जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹23,999 है।