वनप्लस स्मार्टफ़ोन 12R

वनप्लस स्मार्टफ़ोन मार्केट में हमेसा से ही तहलका मचाते आये है। वनप्लस ने अपना एक और बिलकुल नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस 12R के नाम से लांच किया है ये बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल स्मार्टफ़ोन है। ये वनप्लस 12 का छोटा वेरिएंट है वनप्लस 12 की कीमत लगभग 60 हज़ार के करीब है पर ये वनप्लस का स्मार्टफ़ोन 12R जो है उसकी लगभग आधी कीमत में ₹39,999 में लांच हुआ है .

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ये स्पेसिफैक्शन में वनप्लस 12 को भी टक्कर देता है आज के इसी लेख में हम इस वनप्लस स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल्स से जानेंगे। अगर आप जान ना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। अगर आपका बजट 40 के आस पास है और आप एंड्राइड स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है तो ये स्मार्टफ़ोन आपका अगला फ़ोन हो सकता है।

12R डिस्प्ले –

वनप्लस 12R की डिस्प्ले बहुत ही ज्यादा शानदार है। वनप्लस क्लेम करता है की इसकी डिस्प्ले इतनी स्मूथ है की इसको टच करते टाइम आपको ऐसा लगेगा ,ऐसा फील होगा जैसे आप सिल्क के कपड़े पर टच कर रहे है।इसकी डिस्प्ले 120 Hz ProXDR डिस्प्ले है जो बहुत ज्यादा अल्ट्रा रेस्पॉन्सिव है। वनप्लस इस डिस्प्ले को Powered by cutting-edge 4th generation LTPO and Aqua Touch कहता है।

वनप्लस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी बैटरी –

वनप्लस 12R की बैटरी आजतक के जितने भी वनप्लस स्मार्टफ़ोन आये है उनमे से सबसे ज्यादा बड़ी बैटरी इस स्मार्टफ़ोन की है। इसकी बैटरी 5500 mAh की है। जो की बहुत ज्यादा बड़ी है हालाँकि 6000 या 7000 mAh बैटरी वाले भी स्मार्टफ़ोन आजकल आने लगे है पर वो इस वनप्लस स्मार्टफ़ोन 12R की बराबरी नहीं कर सकते है। वनप्लस ये कहता है की सिर्फ 26 मिनट इस फ़ोन को चार्ज करने के बाद आप इसको 2 दिन तक यूज़ कर सकते है ऐसा इसलिए है क्यूंकि वनप्लस स्मार्टफ़ोन में 100W SUPERVOOC चार्जिंग दी गयी है और चार्जर भी इस स्मार्टफ़ोन का साथ ही आता है बॉक्स के अंदर ही।

12R प्रोसेसर-

इस स्मार्टफ़ोन में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर दिया हुआ है। जो की Snapdragon® 8 Gen 2 है। कंपनी का दावा है कि यह पिछली जेनरेशन के मुकाबले 25 प्रतिशत तेज गति से काम करता है। इसके साथ Adreno 740 GPU का सपोर्ट है, जो फास्ट होने के साथ ही 40 प्रतिशत तक बैटरी को कम कंज्यूम करता है।इसका AnTuTu स्कोर 1.6 million के करीब है। वनप्लस 12R स्मार्टफ़ोन में 16 GB रैम वो भी LPDDR5X मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की LPDDR5X बहुत ज्यादा फ़ास्ट होती है इस रैम की वजह से स्मार्टफ़ोन लैग नहीं होता है।

वनप्लस स्मार्टफ़ोन कैमरा –

वनप्लस 12R स्मार्टफ़ोन में Latest RAW HDR photography algorithm मिलती है जो की इस वनप्लस स्मार्टफ़ोन को और भी बहुत ज्यादा खास बनाती है। इस नई टेक्नोलॉजी में लाइट और शैडो जो है वो पूरी हाईलाइट होंगी मतलब फोटो एकदम रियल मिलेगी।

स्मार्टफ़ोन Powered by Trinity Engine-

स्मार्टफ़ोन में हार्डवेयर अच्छा होने से ये नहीं कहा जा सकता की पर्फोर्मस अच्छी ही मिलेगी पर हार्डवेयर के साथ अगर सॉफ्टवेयर भी अच्छा मिले तो है परफॉरमेंस अच्छी ही मिलेगी इसलिए इस वनप्लस 12R स्मार्टफ़ोन में Trinity Engine दिया हुआ है जो आपके गेमिंग परफॉर्मन्स को बहुत तगड़ा बनाता है।

वनप्लस 12R स्मार्टफ़ोन प्राइस

8 GB RAM + 128 GB Storage- ₹39,999
16 GB RAM + 256 GB Storage-₹45,999

वनप्लस मोबाइल 5g hai .

है ,ये फ़ोन ड्यूल 5g सिम को सपोर्ट करता है।

वनप्लस फोन कैसे होते है ?

वनप्लस के फ़ोन बहुत ही बढ़िया होते है।

वनप्लस से जुड़ी खबरें कैसे ले ?

आप हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ कर सारी खबर पा सकते है। ऊपर लिंक दिया गया है।

वनप्लस मोबाइल प्राइस सबसे सस्ता ?

OnePlus Nord N20 SE
₹12,877

Say hello to Abhishek Panwar, your friendly neighborhood tech enthusiast specializing in all things mobile gadgets. Abhishek's passion for the latest tech trends makes him your go-to expert. Whether he's sharing down-to-earth reviews or simplifying the complexities of technology, he's here to accompany you on a journey through the ever-evolving world of gadgets. Stay connected, follow him for the latest updates, and embark on a tech-savvy adventure together!

Sharing Is Caring:

Leave a comment