Nothing कंपनी अपना नया फ़ोन Nothing Phone 2A लांच करने जा रही है रूमर्स की माने तो यह फ़ोन इसी महीने में आने को त्यार है।
नथिंग कंपनी इंडिया में ये फ़ोन लांच करती है या नहीं ये देखना काफी दिलचसप होगा। इस फ़ोन की स्क्रीन बहुत बड़ी
होने वाली है लीक में सामने आया है की इस फ़ोन की स्क्रीन 6.7 इंच होने वाली है ये देख के तो लगता है की ये फ़ोन नहीं
बल्कि एक फैबलेट होगा। जानते है नथिंग फ़ोन 2A की सम्पूर्ण जानकारी।
Nothing Phone 2A लांच डेट एंड स्पेसिफैक्शन।
Nothing Phone 2A डिस्प्ले –
इस फोन में 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1080 x 2412 पिक्सेल का रिज़ॉल्यूशन है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट
और Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन है। जो की एक तगड़ी डिस्प्ले वाला फ़ोन बनाती है Nothing Phone 2A को।
प्रोसेसर –
Nothing Phone 2A के प्रोसेसर की बात करें तो , यह मीडियाटेक Dimensity 7200 एसओसी पर चलेगा, जिसमें ओक्टा कोर
(1×3.0 जीएचजी Cortex-X2 & 3×2.5 जीएचजी Cortex-A710 & 4×1.80 जीएचजी Cortex-A510) है। इसमें एड्रेनो 730 जीपीयू
है। तो गेमिंग या फिर कोई हैवी टास्क करना हो तो ये फ़ोन आराम से हैंडल कर सकता है।
स्टोरेज और रैम –
स्टोरेज के मामले में Nothing Phone 2A में , 128 जीबी / 256 जीबी / 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी
12 जीबी की रैम हो सकती है। जो की एक बहुत अच्छी ऑप्शन वाला फ़ोन बनाती है।
कैमरा –
Nothing Phone 2A में कैमरा की बात करें तो , इसमें प्राइमरी कैमरा में 50 मेगापिक्सेल वाइड और 50 मेगापिक्सेल
अल्ट्रावाइड कैमरा है, साथ ही 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। यह वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@30fps, 1080p@30/60fps
पर कर सकता है।
बैटरी –
Nothing Phone 2A की बैटरी भी काफी दमदार होने वाली है। यह फोन नॉन-रिमूवेबल Li-Ion 5000 mAh
बैटरी के साथ आता है, जिसमें 45W की फास्ट चार्जिंग, 15W की वायरलेस चार्जिंग, और 5W की रिवर्स चार्जिंग की सुविधा है।
Nothing Phone 2A सेंसर –
इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, अम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फेस अनलॉक, और एनएफसी के साथ आता है। लगभग सारे ही सेंसर इसमें दिए हुए है।
Nothing Phone 2A Price in India?
34,999(Expected)
Nothing phone 2a launch date in india
February, 2024.