एप्पल जल्द ही Vision Pro लॉन्च कर रहा है अपना Vision Pro जो की 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च करने वाला है। 19 जनवरी से इसकी
प्री बुकिंग शुरू होगी जो एप्पल वॉच के बाद एक नया प्रोडक्ट होगा ।
Apple Vision Pro एप्पल का धांसू प्रोडक्ट जल्द ही होगा लॉन्च
Apple Vision Pro Specifications
Apple ने घोषणा की है कि विज़न प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी को सुबह 5 बजे PST पर शुरू होंगे।
ये एक रियलिटी हेडसेट होगा जिससे आपका experience एक दम नए दौर का होगा ।
एप्पल के सीईओ टीम कुक ने इसके बारे में कहा है अब तक के बने सभी उत्पादों में ये एक बहुत ही उन्नत किस्म का उत्पाद होगा ।इसका यूजर इंटरफेस एक दम से नया दौर लेके आएगा।
एप्पल के अनुसार एक नए युग में आपको spatial computing देखने को मिलेगी ।
ये आपके डिजिटल कंटेंट को आपके फिजिकल sapce के साथ ब्लेंड कर के नया exprerience आपको देगा ।
इसमें आप अपनी आंखो, हाथो और आवाज के द्वारा नेविगेट कर पाएंगे ।
इसमें आप अपनी पसंदीदा ऍप्लिकेशन्स को किसी भी आकार में और आपके आस पास के वातावरण के साथ व्यवस्थित कर सकेंगे ।
ये Ar और Vr का एक लाजवाब मेल होगा।
इसमें दोनों आंखो के लिए 4K डिस्प्ले देखने को मिलेगा ,
और Apple Vision Pro ड्यूल चिप सेटअप के साथ आपको मिलेगा ।
जिसमे एप्पल की M2 और R1 चिप होंगी ।
ये उपभोगताओ के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा ।
ये आपके रूम को एक पर्सनल थियेटर के रूप में बदल देगा ।और इसके साथ आप अपने गेम्स, मूवी और शो को ऐसे अनुभव कर पाएंगे जैसे आप खुद उसका एक भाग है।
Apple Vision Pro में आपको 3d कैमरा मिलेगा जिससे आप जादुई फोटो खींच पाएंगे और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे ।
इसकी कीमत लगभग 3500 अमरीकी डॉलर के करीब होगी।