Realme 10 Pro+ 5g Dual Sim 128gb rom 8gb ram gsm unlocked

अगर आपका मन एक बढ़िया सा रियलमी फ़ोन लेने का है तो इस फ़ोन Realme 10 Pro+ 5g के बारे में जानके आपको बहुत ही मजा आने वाला है क्यूंकि इस स्मार्टफोन में आपको वो फीचर मिलेंगे जो 50 हज़ार वाले फ़ोन में भी आपको आजकल नहीं मिलते है वो चाहे बात करे इसके 108MP के जबरदस्त कैमरे के बारे में या फिर बात की जाए इसकी बेहतरीन और बहुत ही खूबसूरत कर्वड डिस्प्ले की तो चलिए जानते है रियलमी के इस बहुत ही शानदार फ़ोन के बारे में डिटेल्स से,जानते है क्या है आख़िरकार इस स्मार्टफोन में ऐसा जो इस फ़ोन को इतना ज्यादा खास बनाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रियलमी 10 Pro+ 5g डिस्प्ले –

रियलमी 10 Pro+ की डिस्प्ले बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है क्यूंकि इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की 120Hz हाई रिफ्रेश रेट Curved विज़न डिस्प्ले वो भी सुपर अमोलेड मिलती है। 1.07 billion कलर्स के साथ इसकी डिस्प्ले बहुत ही ज्यादा रेस्पॉन्सिव है। 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। 1260Hz का टच सैंपलिंग रेट इसमें आपको मिलता है। टच सैंपलिंग रेट वो होता है जैसे आपने कोई अप या कुछ भी टच किया हो स्क्रीन में तो आपका फ़ोन कितनी जल्दी रेस्पॉन्ड करता है,ज्यादातर इसको गेम खेलते टाइम जरूरत होती है पर वैसे भी टच सैंपलिंग रेट ज्यादा ही होनी चाहिए। रियलमी 10 Pro+ में HDR 10 प्लस का भी सपोर्ट दिया हुआ है। double-reinforced glass की मदद से इस फ़ोन को बहुत ही मजबूत भी बनाया गया है। तो आपका फ़ोन कभी गिर भी जाए तो सेफ रहेगा।

रियलमी 10 Pro+ 5g परफॉरमेंस –

रियलमी के इस स्मार्टफोन में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर दिया हुआ है जो शानदार परफॉरमेंस निकाल कर देता है। इस फ़ोन में Dimensity 1080 5G Chipset मिलता है। ये प्रोसेसर 6nm पर बना हुआ है और ये TSMC High-efficiency Process है। 6nm प्रोसेसर होने के कारण ये फ़ोन फ्री फायर , BGMI जैसे गेम को स्मूथली चला लेता है। इसका AnTuTu Benchmark Score 528,313 है। ये फ़ोन 8 जीबी रैम के साथ आता है इसके साथ ही इसमें 8 जीबी virtual भी मिलती है इसलिए इसमें आपको टोटल 16 जीबी रैम मिलती है।

रियलमी 10 Pro+ 5g कैमरा –

Realme 10 Pro+ इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जो फोटो और वीडियो दोनों बहुत ही शानदार क्वालिटी की लेता है। इसका मेन कैमरा 108 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.67″, 0.64µm, PDAF और 8 MP, का f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide) कैमरा मिलता है और 2 MP, f/2.4, (macro) का माइक्रो कैमरा मिलता है जो क्लोज फोटो लेने के काम में आता है माइक्रो शॉट लेने में। यह फ़ोन 4K@30fps, 1080p@30/60/120/480fps, 720p@960fps, gyro-EIS वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ,इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP, f/2.5, 25mm का (wide) कैमरा दिया हुआ है।

Realme 10 Pro+ बैटरी एंड चार्जिंग –

बैटरी एंड चार्जिंग -5000 mAh, की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी हुई है। जो हैवी यूसेज में भी आराम से एक दिन चलेगी।
67w का फ़ास्ट चार्जर इसमें आपको मिलता है। जो इस फ़ोन को 50% सिर्फ 17 मिनट में चार्ज कर देगा।

Realme 10 Pro+ price –

6gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ इसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर ₹24,999 है।

Say hello to Abhishek Panwar, your friendly neighborhood tech enthusiast specializing in all things mobile gadgets. Abhishek's passion for the latest tech trends makes him your go-to expert. Whether he's sharing down-to-earth reviews or simplifying the complexities of technology, he's here to accompany you on a journey through the ever-evolving world of gadgets. Stay connected, follow him for the latest updates, and embark on a tech-savvy adventure together!

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Realme 10 Pro+ 5g Dual Sim 128gb rom 8gb ram gsm unlocked”

  1. Hey there! I wanted to take a moment to let you know how much I enjoyed this blog post. Your insights were incredibly helpful and thought-provoking. It’s clear that you put a lot of effort into your writing. Thank you for sharing your expertise with us. Looking forward to your next post!

    Reply

Leave a comment