Realme GT 5 Pro जबरदस्त फीचर के साथ आता है । वो चाहे बात करे इसकी डिसप्ले की जो एमोलेड है या फिर बात करे इसके स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट प्रोसेसर की जो है 8जैन3 सब कुछ realme में ने इसमें फ्लैगशिप दिया है आज के इस लेख में हम इसी realme के स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करेंगे .
Realme GT 5 Pro लुक का बादशाह

डिसप्ले –
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा डिसप्ले महत्वपूर्ण होती है डिसप्ले शानदार हो तो फोन चलाने में अलग ही मजा आता है । इसका realme ने पूरा ख्याल रखा है इस फोन में आपको 6.78 inches (17.22 cm) की पंच होल एमोलेड डिसप्ले मिलती है जिसकी पीपीआई (पिक्सल पर इंच) 450 है । बात करे इसके रेजोल्यूशन की तो वो Realme GT 5 Pro का 1264×2780 px (FHD+) है। इस स्मार्टफोन को चलाने का अपना अलग ही मजा होगा क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा फास्ट रिफ्रेश रेट दिया हुआ है जो को 144Hz है।
कैमरा –
इस स्मार्टफोन के अंदर आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया हुआ है जो की इसका 50mp का प्राइमरी कैमरा है 8mp का अल्ट्रावाइड कैमरा है और इसके साथ ही Realme Gt 5 pro में 50mp का टेलीफोटो कैमरा भी दिया हुआ है ।इसके साथ ही इसमें 32mp का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है ,और बात करे इसके कैमरा फीचर की तो वो इस फोन में भर – भर के दिए हुए है , जैसे की ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्यूल कलर फ्लैशलाइट,एचडीआर , डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन इत्यादि।
डिजाइन –
इसका डिजाइन भी बहुत खूबसूरत है मतलब ये की ये फोन देखने में काफी अच्छा है । ये फोन प्लास्टिक और ग्लास का बना हुआ है इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी शानदार है ।इसका वजन 218 ग्राम है । ये फोन डस्ट प्रूफ भी है धूल मिट्टी इसके अंदर नही जाने वाली ,इसके साथ ही ये फोन आईपी64 वाटर प्रूफ भी है मतलब ये की ये फोन हल्की फुल्की बारिश में खराब नही होगा । ये फोन तीन बहुत ही खूबसूरत कलर ऑप्शन में आता है Red Rock, Bright Moon, Starry Night ।
परफॉर्मेंस –
Realme Gt 5 Pro में परफॉर्मेस के लिए बहुत ताकतवर चिपसेट दिया हुआ है जो है स्नैपड्रेगन का 8जैन 3 जो स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है इसकी परफॉर्मेस बहुत ही ज्यादा दमदार है आप इसमें हैवी गेम हो या 4k वीडियो एडिटिंग आराम से कर सकते हो । इसमें LPDDR5X रैम दी हुई है जो इस फोन को और भी ज्यादा स्मूथ बना देती है । ग्राफिक्स के लिए इसके Adreno 750 दिया हुआ है ।
स्टोरेज –
इसके आपको 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलता है । वो भी UFS 4.0 जो डाटा ट्रांसफर करना हो या कुछ डाउनलोड करना हो बहुत तेज़ी के साथ काम करता है ।
सेंसर –
इस स्कार्टफोन में सारे ही सेंसर दिए हुए है । जैसे की इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर जो अल्ट्रा फास्ट है । लाइट सेंसर , जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर इत्यादि।
बैटरी –
5400 mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है । अब बड़ी बैटरी के लिए फास्ट चार्जर भी होना चाहिए क्योंकि आज के समय में किसी को भी इंतजार करना पसंद नहीं है , इसलिए इस फोन के अंदर आपको 100w का अल्ट्रा फास्ट चार्जर दिया हुआ है जो इस फोन को मात्र 12 मिनट के अंदर ही 50% चार्ज कर देगा । इस स्मार्टफोन के अंदर आपको वायरलेस चार्जिंग का भी स्पोर्ट देखने को मिलता है ।
Realme GT 5 Pro Price in India-
12Gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत भारत में 39,890 रूपए है