Vivo Drone Camera Phone, जी हाँ जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इसका कैमरा हवा में उड़ेगा और उड़ते हुए जैसे ड्रोन फोटो और वीडियो लेता है ठीक वैसे ही ये स्मार्टफ़ोन उड़ते हुए कैमरे के साथ फोटो और वीडियो लेगा। यदि इसको देख कर आपका इसको लेने का मन हो रहा है और आप भी इसके बारे में जान ना चाहते है और सोच रहे है की इस Vivo Drone Camera Phone में और क्या -क्या खास है तो आप इस लेख को पढ़ सकते है।
Vivo Drone Camera Phone उड़ता हुआ बाहर आएगा कैमरा

Vivo Drone Camera Phone KEY फीचर –
इसका सबसे मेन फीचर इसका कैमरा है जो की 200MP का है और इसकी डिस्प्ले 4K रेसोलुशन की है जो दिखने में काफी शानदार है। जानते है फुल डिटेल्स इस Vivo Drone Camera Phone, की।
डिस्प्ले –
इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले 4K रेसोलुशन की 7 इंच की फुल OLED डिस्प्ले होने वाली है। इस स्मार्टफ़ोन का रिफ्रेश रेट भी बहुत बढ़िया है जो की 160Hz का है। जो स्क्रॉल करना हो या कोई गेम खेलना हो बहुत ही स्मूथ चलता है। इसकी सुपर अमोलेड स्क्रीन में मूवीज और वीडियो देखने का अपना अलग ही मजा होगा। इसकी डिस्प्ले शानदार सुपर अमोलेड 10 बिट को सपोर्ट करती है जिसमे कलर और कॉन्ट्रास्ट बहुत ही शानदार मिलता है। इस स्मार्टफ़ोन को tuv rheinland certification भी मिला हुआ है। इसकी डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है।
कैमरा –
अब बात करते है इसके मेन स्पेशल फीचर की जो की है इसका चार कैमरे वाला ड्रोन जो फ़ोन से बाहर आकर फोटो लेगा। इसमें आपको200MP का प्राइमरी सेंसर + 108MP टेलीफ़ोटो + 50MP अल्ट्रा वाइड + 25MP shooter के साथ मिलेगा साथ ही इस फ़ोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल जैसे फीचर यूज़ करने के लिए 64MP का अंडर डिस्प्ले वाला कैमरा मिलेगा।
स्टोरेज –
इस स्मार्टफ़ोन में स्टोरेज की कोई प्रॉब्लम ही नहीं है, स्टोरेज तो इस फ़ोन में आपको भरपूर मिलता है। 12GB रैम के साथ इसमें आपको 128GB स्टोरेज मिलेगा इसके अलावा अगर आप 16GB रैम वाला फ़ोन लेते है, तो इसमें आपको 256 GB स्टोरेज मिलेगा।
प्रोसेसर –
इस वीवो के स्मार्टफ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा जो की लेटेस्ट चिपसेट है इसकी परफॉर्मन्स बहुत ही शानदार है। इसमें आपका फ़ोन बहुत ही स्मूथ चलेगा ,साथ ही इस फ़ोन की रिफ्रेश रेट बहुत ज्यादा है तो इसके लिए सबसे बढ़िया और लेटेस्ट चिपसेट इस फ़ोन में आपको दिया हुआ है।
बैटरी –
स्मार्टफ़ोन में बैटरी भी मेन चीज़ होती है क्यूंकि बैटरी अगर छोटी हो तो जल्दी ही फ़ोन आउट ऑफ़ चार्ज हो जाता है या अगर फ़ास्ट चार्जिंग न हो तो भी घंटो तक फ़ोन को चार्ज लगाकर रखना पड़ता है। पर इस फ़ोन में ऐसा नहीं है क्यूंकि इस फ़ोन में आपको 6000mAh की बैटरी के साथ 125W का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलेगा जो इस फ़ोन को बहुत ही तेज़ी के साथ फुल चार्ज कर देगा और आपको फ़ोन चार्ज करने के लिए ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा।
निष्कर्ष-
इस लेख में हमने Vivo Drone Camera Phone के बारे में विस्तार से आपको सारी जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको ये वीवो का स्मर्टफ़ोन बहुत पसंद आया होगा क्यूंकि ये फ़ोन कोई फ्यूचर फ़ोन लगता है अब देखना ये होगा की वीवो कंपनी इस फ़ोन को कब तक लांच करती है। अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमें कांटेक्ट US के फॉर्म पर भेज सकते है। और इसके साथ ही आप हमारे और भी लेख पढ़ सकते है।
vivo drone camera phone price
इस स्मार्टफ़ोन का प्राइस ज्यादा ही है इसका प्राइस 99,999 रूपए होने की उम्मीद है।
vivo drone camera phone price in india
भारतीय रूपए में vivo drone camera phone price 99,999 रूपए होगा
vivo drone camera phone price in india flipkart
फिल्पकार्ट पर ये फ़ोन उपलब्ध नहीं है
Vivo drone camera phone launch date-
इस साल के अंत तक ये फ़ोन लांच होने की उम्मीद है।