OnePlus ने अपना फोल्डेबल फ़ोन सैमसंग के फोल्डेबल फ़ोन को तगड़ी टकर देने के लिए वनप्लस Open स्मार्टफोन लांच कर दिया है। आज के इस लेख में हम वनप्लस Open स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानंगे अगर आपको वनप्लस Open के इस स्मार्टफोन में रूचि है तो इस लेख को अंत तक पड़े और जाने इसकी प्राइस से लेकर इसके फीचर के बारे में।
वनप्लस ने फोल्डेबल फ़ोन का बाप लॉन्च किया वनप्लस Open 5G Smartphone 4805 mAh बैटरी के साथ

वनप्लस Open डिस्प्ले –
OnePlus के इस स्मार्टफोन में एक नहीं बल्कि दो डिस्प्ले है। फोल्डेबल LTPO3 फ्लेक्सी-फ्लूइड एएमओएलईडी, 1 बिलियन रंग, डॉल्बी विज़न, 120Hz, 2800 निट्स (पीक) के साथ आती है और पहली डिस्प्ले का आकार: 7.82 इंच, 196.7 सीएम2 (~89.6% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात) और इसका रेज़ोल्यूशन: 2268 x 2440 पिक्सेल (~426 पीपीआई घनत्व) इसमें कवर डिस्प्ले:LTPO3 सुपर फ्लूइड ओएलईडी, 1 बिलियन रंग, डॉल्बी विज़न, 120Hz, 2800 निट्स (पीक) के साथ आती है और दूसरी 6.31 इंच, 1116 x 2484 पिक्सेल, 431 पीपीआई, सिरेमिक गार्ड प्रोटेक्शन के साथ आती है।
OnePlus Open प्रोसेसर –
इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13, मिलता है जिसे एंड्रॉइड 14 में अपग्रेड किया जा सकता है , इस स्मार्टफोन में ऑक्सीजन ओएस 14 मिलता है इसमें चिपसेट: क्वालकॉम SM8550-AB स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (4 नैनोमीटर) की दी हुई है और इसके साथ ही इसमें सीपीयू: ऑक्टा-कोर (1×3.2 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-एक्स3 और 2×2.8 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए715 और 2×2.8 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए710 और 3×2.0 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए510) दिया हुआ है इसके साथ ही इसमें गेम खेलने या कोई हैवी टास्क करने के लिए जीपीयू: एड्रेनो 740 दिया हुआ है जो की एक पोवेवरफुल जीपीयू है।
OnePlus Open कैमरा –
इस स्मार्टफोन में तीन कमरे का सेटअप दिया हुआ है। इसका मुख्य कैमरा
48 मेगापिक्सेल, f/1.7, 24 मिमी (वाइड), 1/1.43″, 1.12µm के साथ आता है जो , मल्टी-डायरेक्शनल PDAF, OIS को सपोर्ट करता है ,तथा
64 मेगापिक्सेल का , f/2.6, 70 मिमी (टेलीफोटो), 1/2.0″, 0.7µm, PDAF, OIS, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है ,और
48 मेगापिक्सेल का , f/2.2, 14 मिमी, 114˚ (अल्ट्रावाइड), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF के साथ अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है
इस कैमरे की खासियत हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन, LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा में है जो फोटो वीडियो बहुत ही शानदार निकाल कर देता है।
इस स्मार्टफोन में वीडियो: 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240/480fps पर रिकॉर्ड कर सकते है इसके साथ ही इसमें जायरो-EIS, HDR10+, डॉल्बी विज़न का भी सपोर्ट दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सेल, f/2.2, 20 मिमी (अल्ट्रावाइड), 1/4″, 0.7µm और इसका कवर कैमरा 32 मेगापिक्सेल, f/2.4, 22 मिमी (अल्ट्रावाइड), 1/3.14″, 0.7µm का दिया गया है। ये सेल्फी वाला कैमरा वीडियो 4K@30fps, 1080p@30fps, पर बना सकता है और इसमें जायरो-EIS
का मोड भी दिया गया है। जो फोटो को एक दम साफ और बिना ब्लर के लेता है।
OnePlus Open बैटरी –
इस स्मार्टफोन में लिथियम-पॉलिमर की 4805 एमएएच की बैटरी दी हुई है जो की , नॉन रिमूवेबल बैटरी है साथ ही वनप्लस ये कहता है की इसे 42 मिनट में ही 1 से 100%चार्ज किया जा सकता है इसमें वॉट का चार्जर दिया हुआ है जो की टाइप सी चार्जर है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है इस से दूसरे फ़ोन को भी चार्ज किया जा सकता है।
OnePlus Open प्राइस –
इसकी कीमत भारत में 16 GB RAM + 512 GB Storage के साथ ₹139,999 है।
OnePlus Open सेंसर –
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में सारे ही सेंसर देखने को मिल जाते है वो चाहे बात करे फिंगरप्रिंट सेंसर की या फिर एक्सेलरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास जैसे सेंसर की।
OnePlus Open Other फीचर –
इसमें आपको ड्यूल 5g सिम का सपोर्ट दिया हुआ है और ये फ़ोन बहुत सारे कलर में आपको देखने को मिल जायेगा आप इसको फ्लिपकार्ट या वनप्लस की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।