Nokia Magic Max डिटेल्स -नोकिया ने एक बार फिर से मोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचा दी है, और इस बार वह लाया है नोकिया मैजिक मैक्स 5जी फोन, जो अपनी बेहतरीन बैटरी और DSLR कैमरा के साथ आता है। इसके फीचर्स को जानकर, आप इसे लेने के लिए बेहद उत्साहित हो जाएंगे। जानते है Nokia Magic Max के बारे में सारी डिटेल्स। इसका प्राइस क्या होगा इसको कब लांच किया जायेगा जानते है सम्पूर्ण जानकारी।
Nokia Magic Max full details
Nokia Magic Max डिस्प्ले:
Nokia Magic Max Phone की डिस्प्ले 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले है। जो 120 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। इसका Display बहुत ही स्मूथ है आपको इसको टच करने और इसको यूज़ करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ ये फ़ोन बहुत ही फ़ास्ट काम करता है।
Nokia Magic Max डिजाइन और डायमेंशन्स:
एंड्रॉइड 13.0 के साथ इसका डिज़ाइन बहुत ही सुंदर है और इसकी माप16.5 x 7.6 x 0.9 सेंटीमीटर हैं। यह वजन में 194 ग्राम का है, जिससे इसका प्रयोग करना काफी आसान होता है।
Nokia Magic Max प्रोसेसर और रैम:
nokia magic max में 6 जीबी रैम है, इसमें VIRTIUAL रैम बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया हुआ है। साथ ही इसमें 128gb का स्टोरेज भी मिलेगा। इसमें Snapdragon® 480+ 5G प्रोसेसर दिया हुआ है जो की एक 5g प्रोसेसर है।
Nokia Magic Max बैटरी और चार्जिंग:
इस फोन में 5000 एमपी बैटरी है जो कि दिन भर के उपयोग के लिए पर्याप्त है। इसके साथ ही, यह फोन 20W टाइप सी चार्जर के साथ आता है, जो कि तेज़ी से चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है। बिना बैटरी की चिंता के आप इस फ़ोन को एक दिन यूज़ कर पाएंगे वो भी हैवी टास्क के साथ।
Nokia Magic Max कैमरा:
इस स्मार्टफोन में आपको तीन कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें सबसे पहला कैमरा 108MP और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा के साथ यह स्मार्टफोन आपको मिलेगा। इसके अलावा इसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जिसकी फोटो काफी खतरनाक आती है यह स्मार्टफोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है जो इसको एक बेहतरीन लुक देता है।
Nokia Magic Max नेटवर्क और कंटेक्टिविटी:
इस फोन में ब्लूटूथ, यूएसबी और सेलुलर कनेक्टिविटी विशेषताएं हैं, जो यूजर को बैहतरीन विकल्प देता है कनेक्टिविटी के। इस फ़ोन में आपको 5G सपोर्ट के साथ साथ ड्यूल 4G और 2G का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Nokia Magic Max Price ,nokia magic max price in india,nokia magic max 2023 price in india?
भारतीय बाजार में अभी ये फ़ोन लांच नहीं हुआ है पर इसका प्राइस लगभग 15,000 रूपए के आस पास देखने को मिल सकता है साथ ही जैसे ही इसके लांच की कोई खबर आती है तो हम आपको जरुर सूचित कर देंगे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सप्प चैनल से ऊपर दिय गए लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है।