Free Fire India launch Date बताने से पहले आपको बता दू की आज हम लोग एक ऐसे गेम के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में खुद कंपनी का मालिक भी बात नहीं करना चाहता।सवाल तो ये है की आखिर कार फ्री फायर इंडिया का क्या अपडेट है और भाई ये आएगा की नहीं तो हाँ मैं पहली बता दो कि मुझे कुछ अपडेट्स तो मिले हैं फ्री फायर इंडिया के रिलेटेड तो फिर चलो मैं एक एक करके आपको सारी चीज़े बताता हूँ अब देखो अगर हम लोग फ्री फायर इंडिया के रिलेटेड गूगल पे सर्च करें तो आता है की गेम जल्दी ही लांच होने वाला है ये वो ,ऐसी ही खबर पहले आयी थी जिसमें फ्री फायर इंडिया गेम की लॉंचिंग डेट आ चुकी थी जिसके अनुसार 5 सितंबर 2023 को लांच होने वाला था.परन्तु गेम को लोकलाइज करने और उसमें नए फीचर्स, कैरेक्टर जोडने के लिए लॉंचिंग डेट को टाल दिया गया थामतलब कुल मिला के इससे भी हमें कहीं भी एंसर नहीं मिलता कि फ्री फायर इंडिया कब आएगा .अब देखो इस लेख में मैं आपको कोई भी ऐसे ही रैंडम डेट उठा के नहीं बोलने वाला कि भाई इस दिन गेम आ जाएगा वगैरा वगैरा .
Free Fire India launch Date
फ्री फायर इंडिया वर्शन का रिलीज डेट:
दोस्तों, आप सभी को पता होगा कि एक समय में फ्री फायर ने सभी खिलाड़ियों के दिलों को जीत लिया था। जब भी हम इस गेम को खेलते, तो सारे स्ट्रेस को भूल जाते थे।
लेकिन इंडिया में फ्री फायर पर प्रतिबंध लगने के बाद, खिलाड़ियों को इसे खेलने में मुश्किल हो गई थी। फिर कुछ दिनों बाद, Garena कंपनी ने भारत में फ्री फायर के कॉपी को “फ्री फायर मैक्स” के नाम से लॉन्च किया। इसके बावजूद, लोगों का चहेता फ्री फायर ही था।
इस बीच, सरकार ने घोषणा की कि भारत में “फ्री फायर इंडिया” 5 सितंबर लॉन्च को होगा। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और उम्मीदें जगी कि वह अब अपना पसंदीदा गेम फिर से खेल पाएंगे। पर ऐसा बिलकुल नहीं हुआ।
इतना टाइम थोड़ी होता है गेम रिलीज़ होने में बट मुझे ऐसा लगता है ना कि ये लोग Free Fire का जो ग्राफ है ना आपको ना पता हो बतादू अभी Free Fire का ग्राफ टॉप पे है ठीक है बट जब ग्राफ नीचे आने वाला होगा ये लोग सोचे होगे कि Free Fire India का announcement कर देते हैं। मतलब फ्री फायर मैक्स खेल तो तबतक गेम का तो कोई अता पता ही नहीं है।
Free Fire India launch Date 2024-
कोई news ही नहीं आया 5 सितम्बर के बाद और बात करें कि भाई कोई next date बता दो भाई मेरे पास कोई date नहीं है और जितने भी लोग तुमको date अगर दे रहे हैं सब fake है कोई भी date नहीं आने वाला कोई भी announcement होगा officially ये लोग बताएंगे और फिलहाल मेरे को नहीं लगता कि june 2025 से पहले कोई update आने भी वाला है तो उसके लिए वेट ही करना पड़ेगा।
Free Fire India launch Date 2024
अभी तक कोई ऑफिशियली न्यूज़ नहीं आई है।उसके लिए वेट ही करना पड़ेगा।
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites