Gemini in Hindi- चैट जीपीटी और जीपीटी मॉडल्स के आ जाने के बाद से एयाई की दुनिया में इन फैक्ट दुनिया में ही एक एयाई का नया रेविलूशन आ चुका है यह आप मानेंगे चैट जीपीटी अगर आपने यूज़ किया तो आपका पता होगा कि क्या कैपिबिलिटी है ये बहुत ही ज्यादा अडवांस है।
Gemini in Hindi जेमिनी इन हिंदी डिटेल्स
गूगल जो की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है वो लगबख पिछले दस साल से एयाई फर्स्ट कंपनी के तौर पे अपने आपको इस्टेबलिश कर रही है
लेकिन अचानक से ओपन एयाई नाम की कंपनी आती है और गूगल से बढ़िया एयाई का प्रोडक्ट लाउंच कर देती है और गूगल अपने आपको फेल पाता है
गूगल जल्दी जल्दी में बार्ड लाउंच करता है लेकिन बार्ड भी फेल हो जाता है
Gemini in Hindi Details-
अब कहानी शुरू होती है जेमिनाई या जेमिनी आप कह सकते हैं इसे तो गूगल का एयाई का सबसे बड़ा इनोवेशन अब तक का जेमिनी को कहा जा सकता है जो अभी अभी अनाउंस हुआ है तो जेमिनी क्या है और ये चैट जीपिटी या फिर ओपन एयाई से किस तरीके से टकर लेगा मैं बताता हूँ तो ये एक तरह का ऐसा मॉडल है लार्ज लैंग्वेज मॉडल इसे मल्टी मॉडल भी कहा जा रहा है जो एयाई की दुनिया में एक ऐसा कदम है जो आने वाले समय में काफी चारी चीज़ें बदल करके रख देगा अभी आप जैसे एक चैट जीपिटी या फिर चैट बॉट को जानते हैं वो इससे काफी मिलता जुलता मॉडल है और जेमिनी नैनो है वह उसे आप स्मार्टफोन वगैरह में यूज कर पाएंगे इनिशली गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो सीरीज से इसके शुरुआत की जाएगी यानि उसमें यह दिया जाएगा। और जो जैमिनी Gemini Pro है उसे कंप्यूटर वगैरह में यूज किया जा सकेगा उसे बार्ड जो अभी का है उसे ही पावर मिलेगी। और जेमिनी अल्ट्रा जो होगा वो इंडिस्ट्रियल लेवल पे काम करेगा उस एंटरप्राइस लेवल पे काम करेगा और वो अगले साल की शुरुवात में रिलीज किया जाएगा तो अब मैं बताता हूँ कि ये जेमिनी की पावर्स क्या क्या है कंपनी ने गूगल ने कुछ वीडियो जारी किये हैं जो देख करके आप खुद हैरान रह जाएगे जेमिनी की खासियत ये है कि ये ना सिर्फ टेक्स्ट बेस्ड होगा बल्कि जेमिनी में आपको वीडियो का भी काम होगा फोटोस का काम होगा लिंक्स वगैरा भी दिखेंगे और ये ओफलाइन भी काम करता है और ओनलाइन भी काम करता है .
Gemini in Hindi tasks-
फोर एक्जांपल आप अगर जेमिनी से पूछेंगे कुछ फोटोस रख करके कि उसमें क्या चीज है दिख रहा है वो सब कुछ बता देगा और ये भी बता देगा कि आप क्या बना सकते हैं फोर एक्जांपल दो चीज आप जैसे की एक फोटो फुटबॉल की दिखा दी दूसरी कोई खाने की जैसे रॉ खाना जैसे आलू और जेमिनी में फीड करते हैं तो जेमिनी आपको बताता है कि कौन सा शॉट कहां पे मारेंगे या फिर किस तरीके से करेंगे तो आप बेहतर तरीके से फूटबॉल खेल पाएंगे इन फैक्ट जो खाना बनाने का तरीका है या फिर आलू से क्या क्या बनाया जा सकता है सब कुछ आपको बता देगा यंहा तक की और कुछ बनाने के लिए आलू के साथ आपको क्या कुछ चाहिए।
आप चैट जीपीटी से कुछ मैथेमेटिकल एक्वेशन सॉल्व कराकर देखें जादा तर टाइम वह फेल हो जाता है या फिर कुछ हाइपोथेटिकल प्रशन पूछे कर
देखेंगे तो वह गलत आंसर देता है लेकिन जो जैमिनी है वह सही आंसर करता है तो कहने का मतलब यह है कि छोटे-मोटे एग्जांपल्स है बट पॉसिबिलिटीज जो है इसकी लिमिटलेस है अब यह भी माना जा रहा है कि क्या जैमिनी से आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस को अचीव किया जा सकता है तो इसका जवाब है नहीं क्योंकि आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस ऐसी चीज है जो इंसानों की तरह ही सोच सकती है इंसानों की तरह ही डिसीजन ले सकती है लेकिन यह एजीआई की तरफ एक बहुत बड़ा कदम है और जो चीजें कंपनी ने दिखाई है जो डेमोंस्ट्रेशन कंपनी ने दिखायाहै उसे देखकर के ऐसा लगता है कि एजीआई के काफी नज़दीक पहुंच चुके हैं.
यह लॉजिकल रीजनिंग वगैरह सब कुछ कर
पाने में सक्षम है दूसरा एग्जांपल यह है एक वीडियो अगर दिखाया गया था वहां पर जब यह पेश किया जा रहा था
है एक बिल्ली थी वह छलांग लगा रही थी किसी रैक पर चढ़ने के लिए तो जैमिनी ने बताया कि कैलकुलेशन करके
कि वह जो कैट है वह ऊपर जंप कर जाएगी बट ऐसा नहीं होता है तो यह बताने का तरीका है गूगल का कि यह कई बार प्रेशनेट भी करता और कई बार यह गलत आंसर भी देता है इस वजह से आपको हंड्रेट परसेंट इस पर रिलाई नहीं
करना होगा बट अच्छी बात यह है कि मोस्ट ऑफ द टाइम यह एक्करेट आंसर देता है सही जवाब देता है चाहे
पूरा रिसर्च पेपर तैयार करना हो फिर पूरा रिसर्च पढ़ करके उसको बिल्कुल फैक्स और डेटा में बदल देना
इन सब कामों में भी कैपेबल है।
Gemini multi model-
जैमिनी अल्ट्रा है जो जिसे मल्टी मॉडल कहा जा रहा है यानि उसमें टेक्स्ट भी है ग्राफिक्स भी है और जितने सारे वीजुअल्स
ऑडियो जो भी कम्यूनिकेशन के मीन पॉसिबल है वह सारी चीजें उसमें है तो आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।