Nokia 1100 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन क्यों ?

Nokia 1100 दुनिया में ही सबसे ज्यादा आजतक बिकने वाला फ़ोन है आखिर क्या था ऐसा इस फ़ोन में जो आजतक इसका रिकॉर्ड कोई
और फ़ोन नहीं तोड़ पाया है वो चाहे आज के स्मार्टफोन हो या पहले के सीदे- सादे फीचर फ़ोन क्या था इसमें ऐसा की ये ऐसा रिकॉर्ड कायम कर पाया आज के लेख में इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे की इसने ऐसा क्या किया जो आज के फ़ोन के लिए भी इसका रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुनकिन बन गया है। यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस होने के साथ साथ काफी मजबूत फोन भी था। इसमें यूजर्स को लंबी बैटरी लाइफ के साथ- साथ , यूजर फ्रेंडली सेटिंग मिलती थी। जिस से यह दुनिया में अपना इतना नाम कमा पाया।
Nokia 1100 को 2003 में लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में इसको लांच, वर्ष 2005 में में किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आखिर क्यों बिका Nokia 1100 इतना ज्यादा ?

250 मिलियन यूनिट Nokia 1100 की बिकी है आजतक इसका श्रेय इसके डिज़ाइन को जाता है ये छोटा सा फ़ोन हाथ में रखने पर ऐसा लगता था जैसे बहुत ही क्यूट सी कोई चीज़ ले रखी हो ,इसके सिंपल, भरोसेमंद और किफायती डिज़ाइन को देख कर पहली बार में ही इस फ़ोन को खरीद ने का मन करता था। यही इसकी मेन वजह थी की यह दुनिया भर के यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बना।

Nokia 1100 लांच कितने रूपए में हुआ था –

वर्ल्ड वाइड ये फ़ोन वर्ष २००३ [2003 ]को लांच हो गया था लेकिन भारतीय बाजार में ये फ़ोन को आने में २[2 ] साल का समय लग गया इसकी भारत में एंट्री वर्ष 2005 को हुई थी और इसने आते ही पूरी मार्किट हिला डाली उस टाइम इसका प्राइस 5,000 रुपये था। फिर समय के साथ, नोकिया 1100 की कीमत और कम हो रही थी और इसकी सेल भी आसमान छू रही थी फिर धीरे -धीरे करके ये फ़ोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन बन गया।

Nokia 1100 फीचर एंड स्पेस्फिकेशन –

Nokia 1100 में ऐसे कोई धांसू फीचर तो नहीं थे पर उस जमाने के हिसाब से ये कह भी सकते है की धांसू फीचर थे।
चलिए जानते है नोकिआ 1100 के सारे फीचर और करते है पुराने जमाने की कुछ याद ताज़ा क्यूंकि ऐसा मुझे लगता है आप में से किसी न किसी ने ये फ़ोन जरूर यूज़ किया होगा हो सकता है ,की आपके पास ये फ़ोन अब भी हो। या फिर इसको किसी को यूज़ करते हुए आपने जरूर देखा होगा।

Nokia 1100 Network –

उस जमाने में इंटरनेट का इतना कंहा झमेला था लोगो को बस सिंपल सा फ़ोन चाहिए होता था तो इसमें उस काम को करने के लिए सुविधा थी बस, मतलब आप बस कॉल या सिंपल टेक्स्ट मैसेज भेज सकते थे।

Nokia 1100 Display –

Nokia 1100 की डिस्प्ले 96 x 65 pixels, 4 lines, 3:2 ratio की होती थी मतलब बहुत छोटी सी डिस्प्ले होती थी। 2-way स्क्रॉल की {key } के साथ आप इसमें फुल डिस्प्ले स्क्रीनसेवर लगा सकते थे। इसमें टेक्स्ट जो लिखे जाते थे वो डायनामिक फॉन्ट के होते थे। इसके जो बॉडी पर बटन थे वो बहुत रेस्पोंसिव और बहुत ही सॉफ्ट होते थे। आजकल ऐसा क्लिक वाला फील नहीं मिल सकता क्यूंकि आजकल के स्मार्टफोन में बटन नहीं मिलते सारा ही फ़ोन टच स्क्रीन होता है।

Nokia 1100 Memory –

नोकिआ 1100 की मेमोरी में 10 dialed, 10 received, 10 missed calls शो होती थी मतलब की 11 होते ही पिछली वाली डिलीट हो जाती थी बस 10 ही फ़ोन में सेव रहती थी। इसके फोनबुक में 50 नंबर मतलब कांटेक्ट सेव कर सकते थे। इसमें कोई मेमोरी कार्ड का ऑप्शन नहीं था।

Nokia 1100 Games-

नोकिआ 1100 में 2 गेम इनबिल्ट मिलती थी Snake II and Space Impact+

Nokia 1100 Battery –

Nokia 1100 में Li-Ion 850 mAh battery (BL-5C) मिलती थी जो रिमूवेबल होती थी मतलब जब चाहे बैटरी को निकाल सकते थे। आजतकल के फ़ोन में बैटरी नहीं निकलती है। इसको फुल चार्ज करने के बाद इस से लगातार लगभग 4 h 30 min बात की जा सकती थी जो की उस टाइम के हिसाब से बहुत ज्यादा है क्यूंकि उस टाइम कॉल रेट बहुत महंगे थे तो कोई भी उतनी लम्बी बात नहीं करता था इस वजह से इसकी बैटरी बहुत दिन तक चलती थी। क्यूंकि इसका स्टैंड बाय टाइम लगभग 400 घंटे था मतलब की अगर फुल चार्ज करके इस फ़ोन को रख दिया जाए तो ये 400 घण्टे तक चल सकता था।

Nokia 1100 Features –

Nokia 1100 के फीचर की बात करे तो उस टाइम के हिसाब से बहुत ही अच्छे फीचर देखने को मिलते थे। वो चाहे स्टॉपवॉच हो या कैलकुलेटर या फिर एक साथ कई लोगो को टेक्स्ट मैसेज भेजना हो या उस के साथ पिक्चर मैसेज भेजना हो शामिल थे। इसके साथ ही इसमें और भी भाषा का सपोर्ट मिलता था।

Nokia 1100 Sound –

3.5 mm जैक इसमें नहीं था इसके साथ ही इसमें लाउडस्पीकर भी नहीं था। पर इसमें वाइब्रेशन और कंपोजर था।

Nokia 1100 SAR and Sar Eu –

0.97 W/kg (head) 0.64 W/kg (body) SAR EU 0.73 W/kg (head)

Nokia 1100 निष्कर्ष –

नोकिआ ११०० के हमने सारे फीचर आपको बताने की कोशिश की है फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें निचे दिय गए contact use के लिंक पर क्लिक करके पूछ सकते है ऐसे ही और लेख पड़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ सकते है{ लिंक }ह्यूमेन ai के बारे में। ऐसे ही इंटरस्टिंग लेख पड़ने के लिए आप हमरे व्हाट्सप्प या टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते है।

Say hello to Abhishek Panwar, your friendly neighborhood tech enthusiast specializing in all things mobile gadgets. Abhishek's passion for the latest tech trends makes him your go-to expert. Whether he's sharing down-to-earth reviews or simplifying the complexities of technology, he's here to accompany you on a journey through the ever-evolving world of gadgets. Stay connected, follow him for the latest updates, and embark on a tech-savvy adventure together!

Sharing Is Caring:

Leave a comment