Poco X6 Pro Bgmi Test करने वाले है , जो अपने साथ बहुत तगड़ी परफॉर्मेंस लेकर आता है जी हां Bgmi की बात करे या और गेम की ये फोन तगड़ी परफॉर्मेस देता है । डिटेल्स में Bgmi परफॉर्मेंस जान ने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी D8300 अल्ट्रा [Dimensity D8300 Ultra Processor] मिलता है । साथ ही Wildboost 2.0 और भी बहुत सारे फीचर्स ,चलो जानते है Bgmi परफॉर्मेस कैसी मिलती है ।
Poco X6 Pro Bgmi Test Dimensity D8300 Ultra Processor
Poco X6 Pro Bgmi Test Tdm –
TDM की बात करे तो ये फोन Tdm में पूरी तबाही मचा देगा क्योंकि इसमें आपको मिलेगा 90fps tdm मे (पूरे 90Fps तो समझ ही सकते हो की कितना मजा आने वाला है) Tdm खेल के। आप सोच रहे होंगे कि गर्म होगा या नही या फिर थोड़ी देर बाद fps कम हो जायेंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 अल्ट्रा के साथ आता है जो एक बहुत ज्यादा तगड़ा प्रोसेसर है । 30 मिनट के टीडीएम खेलने के बाद भी इस फोन में जरा सा भी fps drop देखने को नही मिलता क्या ही लाजवाब परफॉर्मेंस निकल कर आई है PoCo X6 Pro की। इसमें 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz है ।
Poco X6 Pro Bgmi Test Erangle –
बात अगर की जाए Erangle में परफॉर्मेंस की तो वो भी बहुत तगड़ी निकल कर आती है क्योंकि ये फोन 90 fps की गेमिंग को सपोर्ट करता है । होटड्रॉप करते टाइम 2 fps कम हो जाते है कभी कभी पर फिर भी ओवरऑल देखा जाए तो ये फोन पूरे मैच के लगभग 88 fps मेंटेन करता है जो की बहुत ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस है । अगर आप स्मूथ प्लस एक्स्ट्रीम मतलब 60 fps की गेमिंग करोगे तो पूरे मैच में आपको कहीं भी fps drop देखने को नही मिलेगा जो ।
Poco X6 Pro Bgmi Test Battery –
बैटरी कितनी चलती है ? ये सवाल भी आपके मन में जरुर होगा तो बता दे कि 1 घंटा 20 मिनट खेलने के बाद इसमें 35% का ड्रॉप देखने को मिलता है जो को बहुत ही बढ़िया है । इस फोन मे आपको 67W की फ्लैश चार्जिंग मिलती है जो कुछ ही मिनटों के अंदर आपका फोन फुल चार्ज भी हो जाएगा । 5000mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है ये फोन तो जल्दी से फोन की बैटरी भी नही जाने वाली ।
Poco X6 Pro Bgmi Test Heat –
Bgmi खेलते टाइम अगर फोन हिट हो तो बहुत ज्यादा Lag और बैटरी भी बहुत जल्दी जाती है । 1 घंटा 20 मिनट इस फोन में लगातर खेलने के बाद टेस्ट में पता चला कि ये फोन ज्यादा हिट नही होता है । क्योंकि इसके अंदर Wildboost 2.0 Gaming optimisation है जो एक्स्ट्रा बेनिफेट्स देता है ।
Wildboost 2.0 Gaming optimisation In Poco X6 Pro –
इस फोन के अंदर दिया हुआ है स्पेशल Poco का फीचर जिसके अंदर गेम को Optimise किया जाता है ताकि फोन में गेमिंग परफॉर्मेस स्मूथ मिल सके और फोन ज्यादा हिट ना हो ।
Poco X6 Pro Price on Flipkart –
8gbरैम +256GB स्टोरेज के साथ इसका प्राइस 26,999 भारतीय रूपए है ।आप इसे फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीद सकते है।
Poco X6 Pro Bgmi Test Conclusion –
अगर आपका बजट 27 हजार के आस पास है और आप एक गेमिंग फ़ोन लेने की सोच रहे है तो डेफिनेटली आप ये फोन ले सकते हो क्योंकि इस रेंज में आपको इस फ़ोन के अलावा इतनी तगड़ी परफॉर्मेंस और किसी फोन के अंदर नही मिलती है ।अगर आप BGMI में प्रो बन ना चाहते है तो हमारा ये आर्टिकल जरुर पढ़े।
पोको x6 प्रो का प्राइस कितना है?
8gbरैम +256GB स्टोरेज के साथ इसका प्राइस 26,999 भारतीय रूपए है ।
Poco X6 Pro में कोनसा प्रोसेसर है ?
Dimensity D8300 Ultra Processor
पोको किसकी कंपनी है ?
पोको Xiaomi की कंपनी है।
Poco X6 Pro का Sampling Rate कितना है ?
2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate