Google Tum Pagal Ho Kya ये सवाल जब गूगल असिस्टेंट से पूछा जाता है तो उसका मजेदार जवाब देता है । जब लॉक डाउन हुआ था तब लोग घर में बैठे थे तो घर बैठे बैठे लोग टाइम पास का नया नया जरिया दूंढते रहते है उन्ही में से एक हम आपको बता रहे है दरअसल लोग गूगल असिस्टेंट से बहुत सारे सवाल करते है लॉक डाउन के अंदर उनकी संख्या में बहुत बडोतरी हुई है तो आज हम आपको ऐसे ढेर सारे सवाल और उनके मजेदार जवाब इस लेख में बता रहे है आप इनको फ्री टाइम में पूछ सकते है ।
Google Tum Pagal Ho Kya । गूगल तुम पागल हो क्या
Google Tum Pagal Ho Kya –
ये सवाल जब गूगल असिस्टेंट से पूछा जाता है तो वो इसका जवाब अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी चाहती हू आप चाहे तो फीडबैक दे सकते है ये देती है ।
मुझे नींद नही आ रही है –
ये सवाल गूगल असिस्टेंट से जब पूछ जाता है तो वो गुनगुने पानी के नहाने का बोलती है साथ ही वो लोरी या फिर कोई सॉन्गसुनाने का भी विकल्प देती है ।
मेरा नाम क्या है –
जब ये सवाल पूछा जाता है तो वो इसका जवाब बिलकुल सही बताती है क्योंकि आपके फोन में गूगल मेल आईडी में आपका नाम आपकी डेट ऑफ बर्थ होती है तो आप इस से ये सवाल पूछ सकते है जिनका जवाब वो बिलकुल सटीक देती है।
तुम्हारे पापा का क्या नाम है –
ये बड़ा ही दिलचस्प सवाल है और मजेदार भी क्योंकि जब गूगल असिस्टेंट से ये पूछा जाता है तो वो इसका जवाब
मुझे किसी चीज की जरूरत होती है तो मेरे इंजीनियर हमेशा त्यार रहते है । वो मेरे लिए परिवार की तरह है ये जवाब देती है ।
ऐसे बहुत सारे सवाल है जिन्हे आप गूगल से पूछ सकते है । इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट को टास्क दे सकते है जैसे सुबह 6 बजे की अलार्म लगा दो । पापा भाई दोस्त या किसी को कॉल करने के लिए बोल सकते हो ।वाईफाई या फोन की फ्लैश लाइट ऑन ऑफ के लिए बोल सकते हो । लोकेशन इंफॉर्मेशन ले सकते हो जैसे की जाना हो तो डायरेक्ट बोल सकते हो । कोई भी इंफॉर्मेशन जो गूगल पर है ले सकते हो । कोई गाना सुन सकते हो या कोई भी एप्लीकेशन ओपन करने के लिए बोल सकते हो । जोक सुन ने के लिए बोल सकते हो तो जोक सुना देगी ।आपको ये सारे फीचर यूज करने के लिए प्ले स्टोर में जाके Google Assistant नाम की एप डाउनलोड करनी होगी । ये फ्री एप है और गूगल की है । हमने इस लेख में Google Tum Pagal Ho Kya से लेकर और भी जानकारी आपको देने की कोशिश की है अगर आपका कोई सुझाव है तो आप हमे फीडबैक दे सकते है इसके अलावा आप हमारे मोबाइल से रिलेटेड नए अपडेट्स भी पढ सकते है । धन्यवाद।