Oppo k15 5G लॉन्च होने जा रहा है । ये फोन बहुत ही तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ और बढ़िया प्रोसेसर और बैटरी के साथ आएगा । ये फोन डायरेक्ट एप्पल के फोन को टक्कर देने वाला है चलिए पूरी डिटेल्स में इस फोन की स्पेसिफिकेशंस, बैटरी,डिस्प्ले, परफार्मेंस, कैमरा क्वालिटी कैसी मिलेगी और क्या ये फोन लेना चाहिए या नही इसके बारे के विस्तार से आज के इस लेख के पड़ते है ।
Oppo k15 5g ओप्पो के15 5G फीचर हिंदी।
प्रोसेसर-
ओप्पो के इस नए मॉडल K15 के अंदर प्रोसेसर स्नैपड्रेगन का 8जैन 2 मिलेगा जो पिछले साल का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर है तो परफॉर्मेंस कैसे मिलेगी ये टेंशन लेने की कोई जरूरत ही नही है क्योंकि स्नैपड्रेगन का ये प्रोसेसर इतना ज्यादा पावरफुल है की इसमें एक साथ बहुत सारे काम किए जा सकते है । चाहे वो हेवी गेम खेलना हो स्ट्रीम करनी हो या फिर वीडियो एडिटिंग ही क्यों न करनी हो ये चुटकियों में हेवी काम कर सकता है ये प्रोसेसर बहुत ज्यादा ही पावरफुल है ।
डिस्प्ले –
डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में भी ओप्पो के15 5g पीछे नही है इसके सुपर एमोलेड डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है ।जो 1080 x 2400 pixels की है और 500 की पीपीआई डेंसिटी के साथ आती है । इसकी डाइमेंशन 164.06 × 76.17 × 7.77 mm इतनी होगी इसके साथ ही यह फोन की डिस्प्ले बेजल लेस पंच होल होगी जो देखने में काफी खुबसूरत होगी । Oppo K15 फोन 6 मीटर तक वाटर प्रूफ है । तो बारिश हो तो फिकर करने की कोई जरूरत नही है ये फोन आईपी 68 वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आता है । इसके साथ ही इसके कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया हुआ है तो फोन टूटने फूटने का रिस्क भी बहुत कम है ।
कैमरा –
Oppo K15 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है । इसका मेन कैमरा 108 Mp का है वही 32 mp ka अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 8Mp का माइक्रो सेंसर दिया गया है । फ्रंट कैमरा भी 32Mp का है जिस से आप सेल्फी और वीडियो कॉल जैसे फीचर यूज कर पाओगे और इसकी फ्रंट कैमरे की क्वालिटी काफी डिसेंट है ।
रैम और स्टोरेज –
रैम और स्टोरेज के इस फोन में बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जैसे की 8Gb रैम के साथ 128Gb स्टोरेज और 12Gb रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज और 16Gb रैम के साथ 512Gb स्टोरेज । एक्सटर्नल आप स्टोरेज भी बड़ा सकते है मेमोरी कार्ड का यूज करके ।
बैटरी और चार्जिंग –
Li-Poly 6000mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी मतलब बैटरी फिक्स है निकाल नही सकते, मिलती है । इसके 66W का फास्ट चार्जर मिलता है जो कुछ ही देर के अंदर फोन को फुल चार्ज कर देगा । ये फोन क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसके अंदर वॉरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया हुआ है ।
Oppo K15 जनरल इन्फोर्मेशन –
इसके ड्यूल 5G सिम लगा सकते है । जो GSM / CDMA / HSPA / CDMA / LTE / 5G को सपोर्ट करता है । ड्यूल बैंड वाईफाई को भी ये फोन सपोर्ट करता है ।
कनेक्टिविटी –
ओप्पो के15 5G के अंदर वो सारी ही कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते है जो की एक फ्लैगशिप फोन के अंदर होते है जैसे की ब्लूटूथ वर्जन 5.2 जो की लैटेस्ट है । और 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप C की कनेक्टिविटी और NFC का सपोर्ट।
Oppo K15 Price –
इसको लॉन्च होने में अभी टाइम है अनुमानित कीमत जो सूत्रों से पता चली है तो उसके हिसाब से बेस मॉडल की कीमत 35,000 रूपए से शुरू होकर 45,000(टॉप मॉडल )भारतीय रूपए रखी जायेगी । इसे फ्लिपकार्ट या अमजेन जैसी साइट से ऑनलाइन खरीद सकते है ।
Oppo K15 लांच डेट –
ये फोन इसी साल अगस्त या सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है ।
निष्कर्स –
इस लेख के हमने Oppo K15 5G की डीटेल्स में पूरी जानकारी दी है । जैसे इसका प्राइस इसकी कंप्लीट स्पेसिफेक्शन लॉन्च डेट और पूरा रिव्यू दिया है बाकी और भी डिटेल्स जान ने के लिए आप ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है ।