Vivo कम्पनी अपना नया फोन vivo V30 लांच करने जा रही है ।
ये फोन की स्पेसिफेक्शन कमाल की है जिसमे एमोलेड स्क्रीन से लेकर 120Hz की रिफ्रेश रेट और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 शामिल है ।
जानते है पूरी डीटेल्स के साथ Vivo के इस नए फोन की स्पेसिफिकेशंस।
Vivo V30 जल्द ही आ रहा है तहलका मचाने।
VIVO V30 5G: SPECIFICATIONS –
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 है जो की लेटेस्ट है । इसके साथ ही इसमें फनटच 14 है जो की vivo का स्पेशल कस्टम यूजर इंटरफेस है । कलर्स ऑप्शन भी बहुत सारे है जैसे की Bloom व्हाइट, Waving Aqua, Lush ग्रीन , नोबल ब्लैक ।
एक – एक करके देखते है सारे फीचर्स और डिटेल्स।
GENERAL-
ड्यूल नैनो सिम के साथ है । एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 14 के साथ और फनटच कस्टम ui के साथ ।
ANNOUNCED-
फरवरी 2024 में रिलीज होगा ।
DISPLAY-
Vivo V30 5G में 6.78 inches की एमोलेड डिस्प्ले दी हुई है जो की 1080 x 2800 pixels की है और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ है । जो चलने में बहुत ही स्मूथ है। Dimensions 164.4 x 75.1 x 7.5 mm है मतलब लुक के हिसाब से फ़ोन काफी जबरदस्त है। Capacitive Touchscreen
है।
PROCESSOR-
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) है जो की एक 5G चिपसैट है।
CPU की बात की जाय तो Octa core (1×2.63 GHz Cortex-A715 & 3×2.4 GHz Cortex-A715 & 4×1.8GHz Cortex-A510) और GPU Adreno 720 मिलता है ।
STORAGE-
इंटरनल स्टोरेज 256 / 512 GB (UFS 2.2) का मिलता है और RAM 8 / 12 GB LPDDR4x RAM है जो काफी तेज है ।
CAMERA-
50MP (f/1.9, rear) मेन + 50MP (ultrawide) + 2MP Camera with एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा । फ्रंट कैमरा 50 Mp का है तो सेल्फी भी इसके अंदर कमाल की आयेगी।
इसका मेन कैमरा 4K 30fps की वीडियो रिकार्ड कर सकता है ।
दूसरे कैमरा फीचर की बात करे तो इसके हमें HDR, 4k video recording, gyro-EIS, Portrait, Panorama, Time lapse, OIS और भी बहुत सारे फीचर मिलते है ।
Battery –
Vivo V30 में 5000mah की बड़ी बैटरी मिलती है और इसके साथ बॉक्स के हमे 80W का फास्ट चार्जर मिलता है जो कुछ ही मिनटों में फ़ोन को फुल चार्ज कर देगा ।
Sensors-
Vivo V30 में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope दिए हुए है ।
NETWORK SUPPORT-
नेटवर्क स्पोर्ट की बात की जाए तो ये फोन 2G से लेकर 5G तक का नेटवर्क स्पोर्ट करता है ।
Vivo V30 Price In India –
प्राइस की बात की जाए तो यह फोन आपको लगभग 36,999 भारतीय रूपए में मिल जायेगा
बजट रेंज में वीवो का फ़ोन देख रहे है तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।