आजकल हर रोज मार्केट में नए फोन लॉन्च होते है । जल्द ही iQOO Neo9 Pro 5G फोन लॉन्च होने जा रहा है अगर आपको बहुत तगड़ी परफॉर्मेस वाला ओवरऑल फोन चाहिए तो आप ये बिना सोचे समझे ये फोन ले सकते है क्योंकि ये बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है । जानते है पूरी डिटेल्स।
IQOO Neo9 Pro 5G | Bgmi HDR+Extreme
DISPLAY-
डिस्प्ले बहुत ही दमदार और काफी खुबसूरत मिलती है ।6.78 inches की अमोलेड डिस्प्ले मिलती है ।जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio (~453 ppi density) है। रिफ्रेश रेट 144hz का है तो चलाने मे फोन एक दम स्मूथ होने वाला है ।
PROCESSOR-
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC का पावरफुल प्रोसेसर है , जो लास्ट ईयर के अंदर आया था जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है, ये प्रोसेसर हेवी टास्क बड़ी आराम से हैंडल कर सकता है । इसके अंदर CPU Octa-core (1×3.25 GHz Cortex-X4 & 3×2.85 GHz Cortex-X4 & 4×2.0 GHz Cortex-A720) का मिलता है जो काफी तगड़ी परफॉर्मेस निकाल कर देता है । जीपीयू Adreno 740 का दिया गया है ।
STORAGE-
iQOO Neo9 Pro 5G मे स्टोरेज के भी ऑप्शन है । 256 / 512 GB (UFS 4.0) Storage है । RAM भी 8 / 12 GB LPDDR5x RAM के ऑप्शन के साथ मिलती है ।
CAMERA-
50MP (f/1.9, wide)+ 8MP (f/2.0, ultrawide) ड्यूल कैमरा विद एलईडी फ्लैश के साथ है । इसका फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.5) का दिया गया है । वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो ये फोन 8K तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है । इनके अलावा और कैमरा फीचर की बात करे तो LED flash, panorama, HDR जैसे ऑप्शन देखने को मिलते है ।
NETWORK SUPPORT-
2G GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 MHz
3G HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100 MHz
4G Dual VoLTE 5G को स्पोर्ट करता है ।
Sensors-
की बात करे तो सारे ही सेंसर दिए हुए है जैसे, In-Display Fingerprint Sensor, Infrared Sensor, Accelerometer, Proximity, E-Compass, Gyroscope ।
Battery –
Non-Removable 5160mAh Li-Ion बैटरी दी हुई है ।120W Quick Charging भी दी हुई है जो चंद मिनटों में फुल चार्ज कर देगी।
iQOO Neo9 Pro 5G Price In India –
38,999(Expected) रूपए है ।
iQOO Neo9 Pro 5G Indian Release Date?
22 February, 2024
IQOO Neo 9 Pro 5G Bgmi settings?
smooth +90Fps and HDR + Extreme