Infinix कम्पनी अपना दमदार नया बजट फोन जल्द ही लॉन्च करने जा रही है जो कम प्राइस में दमदार फोन रहने वाला है । जिनका बजट 7 या 8 हजार के आस पास है, उनके लिए ये अगली चॉइस है क्योंकि इसमें स्पेक्स बहुत ही तगड़ी दी हुई है ।
Infinix Hot 40i Specs दमदार बजट फोन मात्र 8,499 में।
Infinix Hot 40I Specs-
Infinix कंपनी लगातार बड़े ही उम्दा फोन निकाल रही है ,खासकर बजट रेंज में, आइए जानते है 40i की स्पेक्स -डिस्प्ले 6.76 इंच की 720p की होने वाली है । 50Mp का कैमरा होने वाला है ।5000mah की बड़ी बैटरी होगी साथ ही 18W का चार्जर भी सपोर्ट करेगा । चलिए जाने Infinix Hot 40I की पूरी डिटेल्स।
Performance –
Infinix 40i में तगड़ी परफॉर्मेस मिलती है इसके अंदर Unisoc T606 का प्रोसेसर मिलता है जो एक काफी अच्छा प्रोसेसर है । ये Octa core (1.6 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, Hexa Core) पर बेस्ड है । इसमें 4Gb रैम मिलती है ।
Display –
डिस्प्ले भी अच्छी क्वालिटी की दी हुई है जो 6.56 inches (16.66 cm); IPS LCD स्क्रीन है । 720×1612 px (269 PPI) के साथ
90Hz रिफ्रेश रेट है । बेजल लेस पंच होल डिस्प्ले है ।
Rear Camera-
Dual Camera Setup मिलता है जो दिखने में भी काफी खुबसूरत लगता है ।50 MP Wide Angle Primary Camera
है जो काफी तगड़ी फोटो और वीडियो लेता है । 0.08 MP Camera का सेकेंडरी कैमरा है । रिंग एलईडी फ्लैश के साथ दिया हुआ है । इसका मेन कैमरा Full HD @30fps पर वीडियो रिकार्ड कर सकता है ।
फ्रंट कैमरा 32 MP Wide Angle Lens वाला दिया हुआ है । इसमें भी ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया हुआ है । जो फुल एचडी 30fps पर वीडियो रिकार्ड कर सकता है ।
Battery-
5000 mAh की बैटरी के साथ 18W का यूएसबी टाइप सी का फास्ट चार्जर दिया हुआ है ।
General Information – 2 सिम लगा सकते है और 128जीबी का स्टोरेज मिलता है । Infinix Hot 40i में 5G का सपोर्ट नही मिलता ।
Infinix Hot 40i Price-
8,499 रूपए है 4प्लस 128जीबी के साथ ।