Realme के चाहने वालो के लिए एक और खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है । Realme 12 Plus 5G की पूरी डिटेल्स लीक हो गई है ये फोन तगड़ी स्पेसिफेक्शन के साथ जल्द ही आ रहा है ।
Realme 12 Plus 5G फुल स्पेसिफेक्शन लीक
डिस्प्ले –
Realme 12 Plus 5G में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है । जो 6.67 इंच की है इसके साथ ये 2400×1080 फुल एचडी प्लस है । डिस्प्ले क्वालिटी काफी शानदार होने वाली है । मिली जानकारी के अनुसार ये फोन 120hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा ।फोन चलने में बहुत स्मूथ होने वाला है । इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट मिलेगा । जो अल्ट्रा फास्ट होगा ।
प्रोसेसर –
Realme 12 5G में अभी कोन सा प्रोसेसर होगा ये पता नही चल पाया है लेकिन इसमें 2.6Ghz का प्रोसेसर मिलेगा जो एक काफी तगड़ा प्रोसेसर है ।
रैम –
रैम की बात करे तो इसमें यूजर को बहुत सारे विकल्प मिलेंगे चूज करने के इसमें आप 6Gb,8GB,12GB रैम ऑप्शन मिलेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इसके अंदर 16GB रैम का ऑप्शन भी मिल सकता है । बात करे स्टोरेज की तो इसके अंदर 128Gb ,256Gb ,512Gb मिलेगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसके 1Tb स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा।
कैमरा –
कैमरा मॉड्यूल की बात करे तो इसके अंदर ट्रिपल रियर कैमरा दिया हुआ है जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है । Realme 12 Plus 5G में 50mp का मेन और 8mp का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है इसके साथ ही 2mp का माइक्रो कैमरा दिया हुआ है । सेल्फी लेने की बात करे तो इसके अंदर सेल्फी के लिए 16mp का कैमरा दिया हुआ है ।
बैटरी –
Realme 12 Plus 5G में बड़ी बैटरी 5000mah की दी हुई है, ये फोन Realme UI 5 के साथ बाजार में आएगा और इसमें एंड्रॉयड 14 मिलेगा तो इसकी बैटरी काफी लंबी चलेगी। प्राइस की बात करे तो अभी तक साफ पता नही चल सका है लेकिन इसकी रेंज लगभग 25,000रूपए के आस पास होने की उम्मीद की जा रही है ।