HMD Ke Nye Smartphones । जल्द ही होंगे लांच देखे डिटेल्स और फीचर

HMD जल्दी ही मार्केट में अपने स्मार्टफोन लांच करने की कोशिश में जुटा हुआ है देखने में दिलचस्प होगा की ये नोकिआ से हट कर अपनी ग्लोबल मार्केट बनाने की तयारी में सफल होता है या नहीं ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HMD रेंडर और डिज़ाइन:

आगामी HMD के नए स्मार्टफोन का पहला आधिकारिक रेंडर एक सामान्य डिज़ाइन प्रदर्शित करता है, जिससे यह लगता है की ये एक बजट सिगमेंट का मोबाइल फ़ोन हो सकता है इसका डिज़ाइन मैट-फिनिश वाला है , और काले रंग में लीक हुआ है, और फ़्रेम पर एंटीना लाइन की कमी से यह लगता है की इसका ये प्लास्टिक बैक हो सकता है।

डिस्प्ले और सेल्फ़ी कैमरा:

फोन में सामने वाली डिस्प्ले पर पंच-होल सेल्फ़ी कैमरा है।

HMD के मोबाइल फोन्स के लिए एक नया लोगो स्पॉट हुआ है जिसमे साफ साफ HMD लिखा हुआ देखा जा सकता है , जो पिछले साल EUIPO लिस्टिंग में पाया गया था। यह इसके फोन्स की नई ब्रांड का एक लोगो है।

लॉन्च डिटेल्स :

HMD से कम से कम दो फोन्स लॉन्च करने की उम्मीद की जा सकती है, IMEI डेटाबेस के मुताबिक। N159V मॉडल का नाम अब तक पता नहीं चल सका है। कंपनी ये फोन्स ग्लोबल रूप से लॉन्च करने का सोच रही है, और इंडिया में इन्हें अप्रैल में ही उपलब्ध कराने के संकेत मिले है।

मॉडल नंबर्स:

N159V और TA-1585 मॉडल नंबर्स पिछले साल समय समय पर IMEI डेटाबेस में लीक हुए थे, जिनको देख कर लगता है की ये 2 अलग अलग फ़ोन हो सकते है जिनके मॉडल नंबर -N159V और TA-1585 है।

मार्केट : रिपोर्ट में ये पता चलता है की HMD इन फ़ोन के लिए फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे पॉपुलर कंपनी का सहारा लेने वाली है साथ ही ये फ़ोन आपको ऑफलाइन स्टोर पर भी देखने को मिल सकते है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि बाजार में HMD के नए स्मार्टफोन्स के प्रति कैसी प्रतिकिर्या देखने को मिलेगी। अगर बजट रेंज में ये फ़ोन अच्छी स्पेसिफैक्शन के साथ आते है तो देखने में ये दिलचस्प होगा।

Say hello to Abhishek Panwar, your friendly neighborhood tech enthusiast specializing in all things mobile gadgets. Abhishek's passion for the latest tech trends makes him your go-to expert. Whether he's sharing down-to-earth reviews or simplifying the complexities of technology, he's here to accompany you on a journey through the ever-evolving world of gadgets. Stay connected, follow him for the latest updates, and embark on a tech-savvy adventure together!

Sharing Is Caring:

1 thought on “HMD Ke Nye Smartphones । जल्द ही होंगे लांच देखे डिटेल्स और फीचर”

Leave a comment