Realme C65 5G जल्दी ही भारतीय बाजार में आने को तैयार है बहुत ही उम्दा स्पेसिफैक्शन
के साथ और साथ ही इसकी कीमत होगी मात्र 12,999 रूपए इसमें दिय गए है बहुत
ही खास फीचर, जानने के लिए लेख को पढ़े।
Realme C65 5G खास स्पेसिफिकेशन
Realme C65 5G खास स्पेसिफिकेशन-
इसमें प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 एमटी6833 दिया हुआ है जो की एक
बजट रेंज में अच्छा विक्लप है इसका मेन कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी और फ्रंट कैमरा
8 एमपी का है। बैटरी 5000 एमएएच की दी हुई है जो आराम से हैवी यूसेज में एक दिन
चलेगी और नॉर्मल यूसेज में दो दिन आराम से चल जाएगी। इसमें स्क्रीन साइज़ 6.72 इंच
(17.07 सेमी) स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है। ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड
वी13 पर है और कस्टम यूआई रियलमी यूआई का ही मिलेगा जो की शानदार है।
Realme C65 5G खास स्पेसिफिकेशन में डिस्प्ले की बात नहीं की जाए तो गलत होगा इसकी
पिक्सल डेनसिटी 392 पीपीआई है और डिसप्ले टाइप आईपीएस एलसीडी है तो मूवीज या
वीडियो देखने का अनुभव बढ़िया होगा।
परफॉर्मेंस-
की बात करे तो Realme C65 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 एमटी6833
चिपसेट मिलेगा जो की प्रोसेसर ऑक्टा कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोर्टेक्स ए76 + 2 गीगाहर्ट्ज,
हेक्सा कोर, कोर्टेक्स ए55) आर्किटेक्चर 64 बिट पर आधारित है, इसमें ग्राफिक्स माली-जी57 एमसी2
मिलेगा जो इसमें आप अच्छी खासी गेमिंग और हैवी टास्क कर पाओगे। इसमें आपको रैम 4 जीबी
और इंटरनल मैमोरी128 जीबी की मिलेगी।
कैमरा-
Realme C65 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा रेजल्यूशन108 एमपी, वाइड एंगल,
को सपोर्ट करता है और इसमें 2 एमपी कैमरा-का डेप्थ्स कैमरा भी है ये कैमरा आपको (इमेज रेजल्यूशन 12000 x 9000 पिक्सल)
निकाल कर देगा। इसमें फ्रंट कैमरा आपको 8 एमपी का मिलेगा जो की वाइड एंगल को सपोर्ट करता है।
बैटरी-
बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है और इसके साथ ही 33W की फ़ास्ट
चार्जिंग मिलती है।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी-
Realme C65 5G में नेटवर्क और कनेक्टिविटी भरपूर मिलती है। ये फ़ोन 5G भारतीय बैंड का सपोर्ट करता है,
4जी भारतीय बैंड का सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई 4 (802.11 b/g/n) जो की बहुत तेज़ और लेटेस्ट है। इसमें ब्लूटूथ वी5.1 है। ऑडियो जैक 3.5 मिमी का मिलता है जो एक प्लस पॉइंट है। आजकल 3.5 बहुत कम फ़ोन में देखने को मिलता है।
Realme C65 5G BGMI
परफॉर्मन्स की बात की जाए तो स्मूथ प्लस अल्ट्रा 40 FPS की गेमिंग सेटिंग देखने को मिलती है।
Realme C65 5G प्राइस इन इंडिया-
भारतीय बाजार में रियलमी सी65 5जी की कीमत 12,999 रुपये होने की उम्मीद की जा रही है । रियलमी सी65 5जी की सेल Mar21, 2024 पर शुरू होने की उम्मीद है ।