Apple Vision Pro एप्पल का धांसू प्रोडक्ट जल्द ही होगा लॉन्च

एप्पल जल्द ही Vision Pro लॉन्च कर रहा है अपना Vision Pro जो की 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च करने वाला है। 19 जनवरी से इसकी
प्री बुकिंग शुरू होगी जो एप्पल वॉच के बाद एक नया प्रोडक्ट होगा ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Apple Vision Pro Specifications

Apple ने घोषणा की है कि विज़न प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी को सुबह 5 बजे PST पर शुरू होंगे।
ये एक रियलिटी हेडसेट होगा जिससे आपका experience एक दम नए दौर का होगा ।
एप्पल के सीईओ टीम कुक ने इसके बारे में कहा है अब तक के बने सभी उत्पादों में ये एक बहुत ही उन्नत किस्म का उत्पाद होगा ।इसका यूजर इंटरफेस एक दम से नया दौर लेके आएगा।


एप्पल के अनुसार एक नए युग में आपको spatial computing देखने को मिलेगी ।
ये आपके डिजिटल कंटेंट को आपके फिजिकल sapce के साथ ब्लेंड कर के नया exprerience आपको देगा ।
इसमें आप अपनी आंखो, हाथो और आवाज के द्वारा नेविगेट कर पाएंगे ।
इसमें आप अपनी पसंदीदा ऍप्लिकेशन्स को किसी भी आकार में और आपके आस पास के वातावरण के साथ व्यवस्थित कर सकेंगे ।

ये Ar और Vr का एक लाजवाब मेल होगा।
इसमें दोनों आंखो के लिए 4K डिस्प्ले देखने को मिलेगा ,
और Apple Vision Pro ड्यूल चिप सेटअप के साथ आपको मिलेगा ।
जिसमे एप्पल की M2 और R1 चिप होंगी ।
ये उपभोगताओ के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा ।

ये आपके रूम को एक पर्सनल थियेटर के रूप में बदल देगा ।और इसके साथ आप अपने गेम्स, मूवी और शो को ऐसे अनुभव कर पाएंगे जैसे आप खुद उसका एक भाग है।
Apple Vision Pro में आपको 3d कैमरा मिलेगा जिससे आप जादुई फोटो खींच पाएंगे और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे ।
इसकी कीमत लगभग 3500 अमरीकी डॉलर के करीब होगी।

Say hello to Abhishek Panwar, your friendly neighborhood tech enthusiast specializing in all things mobile gadgets. Abhishek's passion for the latest tech trends makes him your go-to expert. Whether he's sharing down-to-earth reviews or simplifying the complexities of technology, he's here to accompany you on a journey through the ever-evolving world of gadgets. Stay connected, follow him for the latest updates, and embark on a tech-savvy adventure together!

Sharing Is Caring:

Leave a comment