Bgmi Me Pro Keise Bne इसका सीदा सादा सा जवाब है बस प्रैक्टिस करो दबा के और रही बात कुछ टिप्स देने की तो वो मैं आपको दे देता हूं हवा में नही बताऊंगा की जादू हो जाएगा जिस से आप प्रो प्लेयर बन जाओगे कुछ ही देर में । मैंने Pubg बहुत टाइम तक खेला फिर Ban हो गया फिर Pubg Kr खेला फिर Bgmi खेला तो मेरे एक्सपीरियंस से जो कुछ सीखा वो बता रहा हूं। मैं 2 फिंगर से 4 फिंगर में स्विच हुआ फिर 5 फिंगर जायरोस्कोप के साथ खेलता था।
Bgmi Me Pro Keise Bne|How To Be Pro In Bgmi
PHONE-
क्या Bgmi में अच्छा फोन होना जरूरी है । बिलकुल हां देखो बात सिंपल सी है। 30 या 40 fps आपके फोन में आते है और आप सोच रहे है की प्रो प्लेयर बन जाऊंगा।ये थोड़ा ज्यादा मुस्किल काम है इंपोसिबल नही है, कुछ लोग 30, 40 fps मे भी अच्छा खेलते है पर अगर आपको Bgmi Me Pro बनना है तो आपके पास कम से कम 60fps दे जो डिवाइस, वो तो होना ही चाहिए । Bgmi me Pro बनना कोई महाभारत नही है ,कोई भी बन सकता है । 60 fps वाले फोन भी आजकल सस्ते आते है । उन्हें खरीद सकते हो या कोई सेकंड हैंड फ़ोन ले सकते हो ।
TRAINING-
ट्रेनिंग को लोग हमेशा इग्नोर करते है जिस से वो बेहतर प्लेयर बन नही पाते। ज्यादातर लोग बस गेम ऑन किया और चले गए डायरेक्ट क्लासिक मैच में तो आपको ऐसा नही करना है ।आप टीडीएम (TDM )खेलो 3 ,4 फिर जाओ Erangle या जो मैप आपको पसंद हो उसमे पर सबसे पहले Tdm खेलो और ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर प्रैक्टिस करो कम से कम 30 मिनट तक।
BGMI SENSITIVITY –
Bgmi Sensitivity को लोग हल्के में लेते है, जो उनको अच्छा प्लेयर नही बन ने देती। सेंसिविटी ऐसी चीज है जिसको लोग बस यूट्यूबर की देख के कॉपी मारते हैं, उनको ये भी पता है उनका फोन और खेलने का तरीका हमसे अलग है फिर भी कॉपी करते है । आपको अपनी सेंसिविटी बनानी है कॉपी नही करनी ।
FOCUS-
गेम खेलते टाइम अगर फोकस्ड नही हो तो सारी चीज अच्छी होने के बाद भी आप प्रो प्लेयर नही बन सकते हा वो बात अलग है की बस मजे के लिए खेल रहे हो तो जैसा मन हो आपका वैसा खेलो।
My opinion – अगर आपको अच्छा प्लेयर बनना है तो ये पॉइंट्स आपको लेकर चलना होगा। आप प्रो प्लेयर बन जाओगे क्योंकि मन मे अगर (आपके प्रो प्लेअर बनना है) ये सोच रखा है तो आप बनोगे ही ।
ये याद रखो की बस ये एक गेम ही है तो सारा ही टाइम गेम खेलना अच्छी बात नहीं है मजे के लिए खेलो ।
क्या Bgmi में अच्छा फोन होना जरूरी है
जी हाँ ,बिना अच्छे फ़ोन के गेम अटक -अटक कर चलेगा और बहुत ज्यादा LAG होगा।
Bgmi में TDM खेलना जरुरी है ?
बिना TDM खेले आप अच्छे प्लेयर नहीं बन सकते तो TDM खेलना बहुत जरुरी है।