Fastrack ने अपनी स्मार्टवॉच की रिवॉल्ट सीरीज FS1 की कीमत बहुत घटा दी है । इसमें लार्ज 1.83” की अल्ट्रा यूवी डिस्प्ले मिलती है ।2.5 D कर्वड ग्लास मिलता है । 240*284 का रेजोल्यूशन मिलता है। कीमत है मात्र 1199 रूपए । पूरी डिटेल्स देखने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े।
Fastrack Revoltt FS1 । कीमत मात्र 1199रु
Fastrack Revoltt FS1 Key Feature –
Fastrack Revoltt FS1 मे बहुत कम बजट में भी वो सारे फीचर्स मिलते है जिनको यूज करके लगेगा की आप कोई सस्ती नही बल्कि कोई महंगी स्मार्टवॉच यूज कर रहे है । तो चलिए पूरे विस्तार से Fastrack Revoltt FS1 features की चर्चा करते है । इसमें नाइट्रो चार्ज दिया हुआ है जिस से आप बस 10 मिनट चार्ज करके पूरा 1 दिन यूज कर सकते है तो कोई टेंशन नही है की चार्जिंग के लिए टाइम नही है बस 10 मिनट चार्ज करो और पूरा दिन यूज करो और इसको अगर फुल चार्ज कर लेते है तो ये आपका 5 दिन से लेकर 7 दिन तक आराम से चल जायेगी ये निर्भर करेगा कि आप इसको किस तरह से यूज करते है । इसमें एडवांस चिपसेट दिया गया है जो यूजर इंटरफेस को काफी स्मूथ बनाता है तो यूज करने में आपको lag फील नही होगा ।इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स mode दिए गए है और 200 से ज्यादा वॉच faces दिए गए है जिन्हे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर पाओगे। Details ऑटोस्लीप का फीचर भी दिया हुआ है जिस से आपने अच्छी नींद ली या नही वो भी आप ट्रैक कर पाओगे। इसके साथ इसमें स्ट्रेस ट्रैकर भी दिया गया है जिसमे आप आप स्ट्रेस को ट्रैक कर पाओगे । आपके फोन को बैटरी लो हो गई तो आप इसके इनबिल्ट गेम खेल सकते है इसमें बहुत सारे इनबिल्ट गेम दिए गए है ।इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ साथ क्विक रिप्लाई का फीचर भी दिया गया है जिसमे आपको तुरंत पता चल जाता है को कोई मैसेज या कॉल तो नही आया है और इसके साथ ही आप क्विक रिप्लाई फीचर से उसका रिप्लाई भी कर सकते है बिना अपने फोन को पॉकेट से निकाले तो ये भी एक कमाल का फीचर आपको इसके अंदर मिलता है ।
Detail Review-
ये वॉच IP 68 water resistant भी है तो कोई टेंशन नही है की आप घर से बाहर हो और बारिश हो जाए या फिर गलती से पानी के गिर जाए। ये वॉच 1.5 m तक water resistant है। इसके माइक्रोफोन दिया हुआ है जिस से आप कॉल पर आसानी से बात और सकते है । नोटिफैक्शन भी इसमें सब तरह के मिल जायेंगे वो चाहे बात की जाए कॉल या मैसेज की या फिर हो कोई सोशल मीडिया का जैसे व्हाट्सएप , फेसबुक, इंस्टाग्राम या और भी कोई । इसमें 500nits की ब्राइटनेस मिलती है तो चाहे इंडोर हो या आउटडोर इसमें अच्छी खासी विजिबिलिटी देखने को मिलती है आपको यूज करने में लगेगा नही की ब्राइटनेस कम है इसकी अंदर पोगो पिन चार्जिंग केबल मिलती है इसको फुल चार्ज करने में 45 मिनट लगेगा ।इसके ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है और इसकी रेंज 10 m की है । साथ ही इसको men और women दोनो ही पहन सकते है । इसके वूमेन हेल्थ को लेकर भी काफी फीचर मिलते है । म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर इसमें देखने को मिलते है और इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और प्रीमियम फील होता है । इसका स्ट्रैप सिलिकॉन का है जो पहनने में काफी कंफर्टेबल होता है । आप इसको दिन भर आराम से पहने रह सकते है। इसके बहुत सारे कलर वेरिंट्स है जैसे ब्लैक ग्रीन ग्रे तो आप अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकते है ये अभी फ्लिपकार्ट पर आपको मात्र 1199 रूपए में मिल जायेगी । फास्ट्रैक जैसी कंपनी की वॉच वो भी इतने सारे फीचर के साथ मिल रही है ।आप सस्ती और फीचर में दमदार स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे थे तो आपको ये वॉच जरूर checkout करनी चाहिए। हमने और भी लेख लिखे है आप चाहे तो उन्हें भी पड़ सकते है जैसे गैलेक्सी ai के बारे में पूरी जानकारी।
क्या Fastrack ब्रांडेड कंपनी है ?
जी हां ,Fastrack एक बहुत बड़ी पॉपुलर कंपनी है ।
Fastrack की वॉच खराब हो जाए तो क्या करे ?
आप गूगल पर fastrack सर्विस सेंटर near me टाइप करे, और आप उनके सर्विस सेंटर पहुंच कर अगर वॉच वारंटी में है तो फ्री में ठीक करवा सकते है ।