Asus Zenbook 14 OLED लैपटॉप को कई सारे कलर वेरिंट्स में लाया गया है। लैपटॉप में 1TB तक का स्टोरेज देखने को मिलता है।भारताय बाजार में इसकी सेल 31 जनवरी से शुरू हो जाएगी। ये बहुत ही स्लीक और स्टाइलिश लैपटॉप है।
Asus Zenbook 14 OLED लैपटॉप भारत में लॉन्च जानिए कीमत और इसके फीचर्स
लैपटॉप के खास फीचर्स
Asus Zenbook 14 OLED में 14 इंच का OLED टच स्क्रीन दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2880 x 1800 जो की 3k resolution का है इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 550 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। एस्पेक्ट ratio इसका 16:10 का है । 100% डीसीआई P 3 कवरेज है। गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी है। इसका टच रिस्पॉन्स काफी तगड़ा दिया गया है और इसमें टच स्टाइलस का भी सपोर्ट देखने को मिलता है ।लैपटॉप के फुल HD नॉन-टच स्क्रीन वाले लैपटॉप का पिक्सल रेजलूशन 1920 x 1200 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। जो की ठीक ठाक है।लैपटॉप में दो प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है। इसके एक वेरिएंट में Intel Core Ultra 7 155-H प्रोसेसर इसमें 16 कोर है और 22 थ्रेड्स है इंटेल AI बूस्ट with NPU है ।इसका मल्टी कोर का स्कोर 11,360 है ।इसका जीपीयू स्कोर 33,733 है ।वही दूसरे वेरिएंट में Intel Core Ultra 5 125-H प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप Intel Arc ग्राफिक्स, डुअल न्यूट्रल कंप्यूट इंजन, कम-पावर वाला एआई इंजन, ब्रॉड एसडब्ल्यू सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5X तक RAM और 1TB PCLe 4.0 nvme तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Ram को अपग्रेड किया जा सकता है पर स्टोरेज को अपग्रेड नही किया जा सकता ।इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए FHD रेजलूशन वाला 3DNR AI कैमरा दिया गया है। साथ में कैमरे में ऑटोमैटिक फ्रैमिंग,आई कॉन्टेक्ट,और बैकराउंड इफेक्ट जैसे इनबिल्ट फीचर देखने को मिलते है ।ऑडियो के लिए लैपटॉप में दो बिल्ट-इन स्पीकर के साथ हरमन कार्डन-सर्टिफाइड डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम दिया गया है। फर्दर ऑडियो के लिए वॉल्यूम बूस्टर भी दिया गया है ।इसके अलावा, लैपटॉप में कॉर्टाना और एलेक्सा वॉयस-रिकग्निशन सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन ऐरे माइक्रोफोन मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए Asus Zenbook 14 OLED में डुअल-बैंड वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर रन करता है। इसमें 65W टाइप-सी पावर एडाप्टर सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 75Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसके अलावा भी Asus के लेटेस्ट लैपटॉप में कई जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। जैसे की Hdmi 2.0 ,3.5 कॉम्बो जैक,थंडरबोल्ड 4 और Usb A 3.2 gen 1 दिया गया है ।इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है पर FHD कैमरा मिलता है जिसमे IR है windows hello बड़िया काम करता है ।
Asus Zenbook 14 OLED Price in India
Asus के इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 97000 रुपये से शुरू है। लैपटॉप के टॉप वेरिएंट को 1,21000 रुपये में लॉन्च किया गया है। 75Whr बैटरी और 65 वॉट टाइप C चार्जर दिया गया है । जो 10 से 12 घंटे चलता है ।ये लैपटॉप 31 जनवरी, 2024 में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart आदि पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।