क्या है Humane AI Pin और क्यों हो रही है इतनी ज्यादा पॉपुलर जानते है पूरी डिटेल्स इसके बारे में और सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को रिप्लेस कर पाएगी या नही।
क्या है Humane Ai Pin। What is Humane Ai Pin
Humane Ai Pin Specifications –
Huamne कंपनी ने ऐसा छोटा सा डिवाइस बनाया है। जिससे आप फोन में होते है जो वो सारे ही फीचर यूज कर सकते है। ये एक ऐसा फ्यूचरिस्टिक डिवाइस है। जिस से आप बिना टच किए वाइस से ही यूज कर पाएंगे।
इसके यूज क्या- क्या है – इसमें फोन में जो होते है वो लगभग सारे ही फीचर आपको मिलेंगे जैसे की कॉल करना फोटो या वीडियो लेना या हो लाइव डिटेल जानना किसी भी प्रोडक्ट के बारे में ।
ये छोटा सा डिवाइस आपकी टीशर्ट शर्ट या जैकेट से अटैच कर सकते है ।इसका अपना खुद का सॉफ्टवेयर है, इनबिल्ट Ai है ।जो आपको फोटो वीडियो लेने में और लाइव ट्रांसलेट करने के काम आएगा । इस गैजेट में आपको छोटी सी डिस्प्ले मिलेगी पर इस गैजेट में स्क्रीन नही दी गई है तो आप सोच रहे होंगे की इसके स्क्रीन नही है फिर भी स्क्रीन है। ऐसा कैसे ? दरअसल होगा कुछ ऐसा की ये आपकी हथेली पर स्क्रीन प्रोजेक्ट करेगा फोन जैसी बड़ी स्क्रीन तो है नही पर इस स्क्रीन में आप वेदर डिटेल्स गाने pause करने स्टार्ट करने ऐसे छोटे काम कर पाओगे। इसका एक और कमाल का फीचर ये है कि आप किसी भी लैंग्वेज में बात कर पाओगे क्योंकि ये गैजेट लाइव ट्रांसलेटर भी है । ये आपको सामने वाले की भाषा को ट्रांसलेट करके आपको सुनाएगा और आपकी भाषा को सामने वाली की भाषा में ट्रांसलेट करके उसको सुनाएगा । ये कमाल का गैजेट किसी भी फूड की डिटेल्स को सेकंड में बता सकता है जैसे हमारे सामने बादाम रखे है तो आपको बस उसकी फोटो लेनी है तो ये बता देगा की इसके कितनी प्रोटीन है कार्बोहाइड्रेट कितना है तो health-conscious लोगों को बहुत काम आ सकता है । तो सबसे बड़ा सवाल आता है कि क्या ये गैजेट हमारे स्मार्टफोन को रिप्लेस कर पायेगा या नही तो इसका जवाब है अभी के लिए तो नही क्योंकि आजकल ऐसी लाइफ हैबिट है की हमें इंस्टाग्राम पर रील भी देखनी है और यूट्यूब पर वीडियो देखनी है चाहे कोई काम हो या ना हो पर एक बार फोन को जेब से निकाल कर अनलॉक करके फिर लॉक करके वापिस जेब में डाल लेते है। पर Huamne Ai Pin में हम ऐसा नही कर सकते क्योंकि इसमें कोई फोन जैसी स्क्रीन नही है इसकी स्क्रीन बहुत छोटी सी है जिसमे बहुत कम ही काम कर सकते है ।
साथ ही इसके कोई भी काम करने के लिए आपको वाइस कमांड देनी पड़ती है जिसका फायदा और नुकसान दोनो ही है क्योंकि फायदा तो ये हो गया की कोई भी काम करते समय बस वाइस कमांड दे दो ये अपना काम कर देगा पर नुकसान ये है की भीड़भाड़ हो वैसी जगह आप यूज नही कर पाओगे ।यूज करोगे तो भी लोगों के बीच बैठ कर वाइस कमांड देते हुए काफी अजीब लगोगे तो ज्यादातर लोग ऐसा कर नही पाएंगे । इसका प्राइस $699 (लगभग 58, 300 रूपए) है तो इस बजट में तो फ्लैगशिप फोन लेना पसंद करेंगे। आपकी क्या राय है इस कमाल के गैजट के बारे में जरूर बताएं।
Humane का क्या मतलब है ?
दयालु ,मानवोचित, दयाशील
Humane ai pin price in India?
$699 (about Rs 58,300)