Realme 12 pro 29 जनवरी को लॉन्च होने वाला है । जो की काफी अच्छे लुक्स के साथ हमे देखने को मिलेगा।
जिसमे आप को देखने को मिलेगा Android v14 operating system
साथ में मिलेगी 5000 mah कि लिथियम पॉलिमर बैटरी।पूरी डिटेल्स देखने के लिए लेख को पूरा पढ़े।
Realme 12 Pro
Realme 12 Pro Specification
Camra –कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी दी गई है। 108 मेगापिक्सल का रियर ट्रिपल
कैमरा और 32 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा मिलेगा। लैक्सरी वॉच लुक्स k साथ एक प्रीमियम लुक देगा।
यही इस प्राइस सेगमेंट में इसमें सबसे ज्यादा 120× जूम मिलेगा।
Realme अबकी बार फ्लैगशिप पेरिस्कोप रिवोल्यूशन के साथ इस फोन को लॉन्च करने वाला है। जिसमे आपको मिलेगी DSLR के जैसी पोर्ट्रेट इमेजेज और साथ मिलेगा सेनामैटिक पोर्ट्रेट मोड और दो फ्लैगशिप कैमरा देखने को मिलेंगे Sony imx890 ios और periscope portrait कैमरा
Display-डिस्प्ले की बात अगर की जाए तो 6.7 इंच की 1080×2400 पिक्सल की 144 Hz की रिफ्रेश रेट और 900 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।
Processor-प्रोसेसर आपको मिलेगा Qualcomm sanpdragon 7s gen 2
जो की एक अच्छा प्रोसेसर है इस प्राइस सेगमेंट में और 5G भी है। जिसका स्कोर 948,697 है।
Connectivity-5G capability के साथ ये फोन आपको मिलेगा जिसमे blootooth v5.3 और wifi और usb c type चार्जिंग स्पॉट मिलेगा । 80 watt का supervooc चार्जर आपको देखने को मिलेगा और इस फोन में आपको reverse चार्जिंग भी देखने को मिलेगी।
Storage-8gb/128gb ram/internal memory के साथ आपको इसके और भी verison देखने को मिल सकते है।
Design-लुक्स की बात करे तो आपको मिलेगा प्रीमियम लेदर फिनिश जो की हाथ में लेने पर बहुत खुबसूरत लगेगा।
Price-Price की अगर बात की जाए तो इंडिया के अंदर इसका प्राइस 23999rs से 29999rs के बीच रहेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ai पर भी हमने लेख लिखा है। अगर आपको ये लेख पसदं आया है तो आप वो भी पढ़ सकते है।