सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फ़ोन galaxy s24 तथा galaxy s24प्लस और galaxy s24अल्ट्रा लांच किए है। जानकारी के अनुसार इन फ़ोन से ज्यादा इस galaxy ai फीचर की ज्यादा चर्चा हो रही है। इस फीचर से हम
लाइव कॉल ट्रांसलेट और इसका उपयोग फोटोग्राफी, टेक्सटिंग और भी ढेरो कामो के लिए कर सकते है। इस
लेख में हम आपको galaxy ai की पूरी डिटेल्स देंगे संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को आप पढ़ सकते है।
Galaxy Ai Kya Hai|What Is Galaxy Ai
Galaxy Ai Kya Hai फीचर क्या है और क्या काम आएंगे
लाइव कॉल ट्रांसलेट -ये असल में है क्या समझते हैं। मान लो हमने कॉल की अमेरिका में उसको बस आती है इंगलिश और हमे आती है बस हिंदी तो ये Galaxy Ai हमे उसकी इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करके हमे सुनाएगा और हमारी हिंदी भाषा को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके उसको सुनायेगा और ये सब होगा लाइव कॉल पर इंटरनेट की मदद से तो होगा कुछ यूँ की अब हम किसी भी भाषा में बात कर भी सकते है और उसको आसानी से अपनी भाषा में समझ भी सकते है। सबसे दमदार फीचर मुझे तो यही लगा इस फीचर में हम कॉल पर लाइव दूसरी भाषा में बात कर सकते है और सामने वाले की भी भाषा को आसानी से समझ सकते है।
सर्किल सर्च– सैमसंग ये भी बहुत एडवांस फीचर है। इस फीचर की हेल्प से हम कोई वीडियो देख रहे है या फोटो देख रहे है या मान लीजिए की आप एक मूवी देख रहे है तो उसमे से हमे कोई चीज़ पसंद आ जाती है ये मान लीजिए की हमे एक्टर के जुते ही पसंद आ गये तो हम मूवी pause करके उन जूतो पर राउंड सर्किल ड्रा करेंगे तो ये फीचर हमे उन जूतों की पूरी जानकारी दे देगा जैसे कितने पैसो के मिलेंगे कोनसी साइट पर aviable है।
जेनरेटिव एडिट -इसको Use करने के लिए आपको सैमसंग अकाउंट में लॉगिन करना जरुरी होगा। इसके बाद आप इसकी मदद से किसी भी फोटो को एडिट कर पायेंगे। उसमे आप किसी भी ऑब्जेक्ट को रिप्लेस कर सकते है और उसमे किसी भी ऑब्जेक्ट को ऐड भी कर सकते है और इसके साथ ही आपको जो भी वॉलपेपर बनाना हो तो वो भी आप कर सकते है उसका backround या कोई सा भी कलर ऐड या रिमूव कर पाएंगे इसका ये फायदा भी होगा कि आपको कोई भी थर्ड पार्टी अप्प अपने फ़ोन में डालने की जररूत नहीं पड़ेगी। इसको उसे करने के लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना जरुरी है।
Isocell Zoom Anyplace – कैमरा की बात करे तो galaxy s24,galaxy24 प्लस,galaxy s24अल्ट्रा इनके कैमरा सेंसर में भी ai फीचर दिया गया है जिसका यूजर को फायदा ये होगा की वो ज़ूम करके फोटो कैप्चर करेगा तो उसमे फोटो की क्वालिटी कम नहीं होगी वरना आमतौर पर ज़ूम करके फोटो लेने पर फोटो ब्लर आती है जो इन फोन में आपको देखने को नहीं मिलेगा। नाईट फोटोग्राफी भी galaxy ai की हेल्प से पहले से और ज्यादा बेहतर मिलेगी।
Samsung Galaxy Ai Kya Hai ?
इस फीचर से हम
लाइव कॉल ट्रांसलेट और इसका उपयोग फोटोग्राफी, टेक्सटिंग और भी ढेरो कामो के लिए कर सकते है।
क्या सैमसंग के पुराने फ़ोन भी Galaxy Ai सपोर्ट करेंगे ?
हाँ Galaxy S23 series, Galaxy S23 FE, Galaxy Z Fold 5 and Flip 5, and Galaxy Tab S9 series इन फ़ोन को भी मिलेगा